आंबेडकर जयंती से पहले माहौल बिगाड़ने का हुआ प्रयास, हाथरस में तीन जगह क्षतिग्रस्त की गई प्रतिमा

हाथरस में आंबेडकर जयंती से पहले माहौल को बिगाड़ने का प्रयास किया गया। इस दौरान कई जगहों पर प्रतिमाओं को क्षतिग्रस्त किया गया। हालांकि इस दौरान पुलिस ने बड़ी ही सूझबूझ से काम लिया।

हाथरस: आंबेडकर जयंती से पहले जनपद में माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया गया। यहां बाबा साहब की प्रतिमाओं को क्षतिग्रस्त किया गया। इस बीच तीनों स्थानों पर प्रतिमाओं को बदलवाया गया। चंदपा क्षेत्र के गांव अर्जुनपुर में अराजक तत्वों के द्वारा आंबेडकर जयंती से पहले ही माहौल को बिगाड़ने की साजिश की गई।

अराजक तत्वों के द्वारा विवाद के बाद की गई फायरिंग

Latest Videos

जयंती से पहले गांव में मेला लगा हुआ था। लोगों ने बताया कि रात तकरीबन साढ़े 12 बजे दूसरे गांव के कुछ युवक मेले में झगड़ा करने लगे। इस दौरान वह पास में पार्क में चले गए और बाबा साहब की प्रतिमा को उनके द्वारा क्षतिग्रस्त कर दिया गया। आरोप है कि उन्हें पकड़ने के लिए जब प्रयास किया गया तो अराजक तत्वों के द्वारा फायरिंग भी शुरू कर दी गई। मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और माहौल को संभाला गया। इस बीच पार्क में नई प्रतिमा की स्थापना भी करवाई गई।

पुलिस ने सूझबूझ से लोगों को करवाया शांत

वहीं हाथरस जंक्शन क्षेत्र के गांव में भी देर रात अराजक तत्वों के द्वारा आंबेडकर प्रतिमा को क्षतिग्रस्त किए जाने का मामला सामने आया। इस घटना के बाद लोगों में आक्रोश पनपने लगा। पुलिस की सूझबूझ के बाद सभी लोगों को शांत करवाया गया। जबकि तीसरी घटना हाथरसगेट के कोतवाली क्षेत्र के गांव खानपुर से सामने आई। वहां पर भी प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया गया। पुलिस प्रशासन में मौके पर पहुंचकर प्रतिमा को बदलवाया, जिसके बाद लोगों का गुस्सा शांत हुआ। ग्रामीणों का कहना है कि माहौल को बिगाड़ने के लिए ही इस तरह की साजिश की गई है। एक साथ कई झगहों पर इस तरह से प्रतिमाओं को क्षतिग्रस्त करना दर्शाता है कि इसको लेकर पहले से ही प्लानिंग की गई थी। हालांकि पुलिस इन तमाम मामलों में जांच में जुटी हुई है। 

असद को छिपाने के लिए माफिया अतीक अहमद ने अबू सलेम से मांगी थी मदद, दिल्ली के राजनेता का नाम भी आ रहा सामने

Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Election Result: जीत के बाद एकनाथ शिंदे का आया पहला बयान
'मणिपुर को तबाह करने में मोदी साझेदार' कांग्रेस ने पूछा क्यों फूल रहे पीएम और अमित शाह के हाथ-पांव?
SC on Delhi Pollution: बेहाल दिल्ली, कोर्ट ने लगाई पुलिस और सरकार को फटकार, दिए निर्देश
Wayanad Elecion Results: बंपर जीत की ओर Priyanka Gandhi, कार्यालय से लेकर सड़कों तक जश्न का माहौल
200 के पार BJP! महाराष्ट्र चुनाव 2024 में NDA की प्रचंड जीत के ये हैं 10 कारण । Maharashtra Result