
झांसी: पारीछा डैम में एनकाउंटर में मारे गए माफिया अतीक अहमद के बेटे असद और शूटर गुलाम मोहम्मद का पोस्टमार्टम शुक्रवार की रात ढाई बजे तक हुआ। पोस्टमार्टम में 3 डॉक्टरों का पैनल शामिल रहा। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार माफिया अतीक के बेटे असद को दो गोलियां लगी हैं। इसमें एक गोली पीछे से पीठ पर लगी और दिल और सीने को चीरते हुए निकल गई। वहीं दूसरी गोली सीने में लगी जो गले में जाकर फंस गई।
पोस्टमार्टम में लगा 5 घंटे का समय
डॉक्टरों के द्वारा शरीर के भीतर से गोली बरामद की गई है। जबकि शूटर गुलाम को सिर्फ एक ही गोली लगी। यह गोली पीठ में लगी और दिल व सीने को चीरते हुए बाहर निकल गई। दोनों की मौत का कारण गोली लगना ही बताया जा रहा है। असद और गुलाम का पोस्टमार्टम डॉ. शैलेश गुप्ता, डॉ. नीरज सिंह और डॉ. राहुल पाराशर के पैनल के द्वारा किया गया। यह पोस्टमार्टम रात तकरीबन 9 बजे शुरू किया गया। दोनों के पोस्टमार्टम में तकरीबन 5 घंटे का समय लगा और इसकी वीडियोग्राफी भी करवाई गई।
देर रात तक शव लेने नहीं पहुंचा कोई भी सदस्य
ज्ञात हो कि देर रात तक असद और गुलाम का शव लेने के लिए कोई भी परिवार का सदस्य वहां पर नहीं आया। पोस्टमार्टम के बाद दोनों के शवों को पोस्टमार्टम हाउस में ही रखवाया गया। इस बीच वहां आसपास भारी सुरक्षा बल तैनात रहा। बाहर पुलिस का सख्त पहरा भी वहां पर देखा गया। आपको बता दें कि उमेश पाल हत्याकांड के मामले में असद और गुलाम की तलाश लगातार की जा रही थी। इसी बीच गुरुवार को झांसी में असद और गुलाम का एनकाउंटर किया गया। उमेश पाल परिजनों ने इस एनकाउंटर के यूपी की कानून व्यवस्था पर भरोसा जताया है। वहीं अतीक अहमद की ओर से बेटे के एनकाउंटर के बाद कहा गया कि वह बेटे की मिट्टी में शामिल होने के लिए जाना चाहता है। हालांकि उसे अनुमति मिलेगी या नहीं इस बारे में खबर लिखे जाने तक कोई जानकारी सामने नहीं आई।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।