अतीक अहमद के बेटे का एनकाउंटरः दादा के बगल में दफन होगा असद का शव, डर के चलते घरवाले नहीं लेने जा रहे बॉडी

माफिया अतीक अहमद के बेटे असद के शव को कसारी मसारी स्थित कब्रिस्तान में दफनाया जाएगा। नाना और मौसा उसका शव लेने के लिए झांसी जा रहे थे। हालांकि उन्हें डर है कि पुलिस उन्हें भी किसी मामले में फंसा देगी।

प्रयागराज: उमेश पाल हत्याकांड के बाद माफिया अतीक अहमद के बेटे असद को गुरुवार को यूपी एसटीएफ की टीम ने एनकाउंटर में ढेर कर दिया। असद को प्रयागराज के कसारी मसारी स्थित कब्रिस्तान में दफनाया जाएगा। उसकी कब्र दादा के नजदीक ही बनाई जा रही है और वहीं पर उसे दफनाने की तैयारी है। हालांकि असद के शव को लेने के लिए कौन जाएगा इसको लेकर अभी जानकारी नहीं है। रिपोर्टस के अनुसार असद का शव शुक्रवार देर शाम प्रयागराज लाया जाएगा और शनिवार को उसके शव को सुपुर्द ए खाक किया जाएगा। 

पहले असद का शव लेने के लिए नाना और मौसा जाने वाले थे। हालांकि बाद में उनके जाने पर विराम लग गया। नाना हारून और मौसा उस्मान बीच रास्ते में ही रुक गए। परिजनों का कहना है कि पुलिस झांसी जाने पर उन पर भी शिकंजा कस सकती है। बताया जा रहा है कि प्रयागराज पुलिस स्वंय ही असद के शव को झांसी से मंगवाएगी। झांसी से दोपहर को असद का शव भेजा जाएगा और प्रयागराज पुलिस उसे यहां रिसीव करेगी। इसके बाद असद के शव को सुपुर्द ए खाक किया जाएगा।

Latest Videos

शाइस्ता के आने के मिले इनपुट, पुलिस अलर्ट

असद के जनाजे में शाइस्ता के शामिल होने के लेकर भी पुलिस को इनपुट मिले हुए हैं। इसको लेकर पुलिस टीम पूरी तरह से अलर्ट है। अतीक के घर और आसपास के क्षेत्र में सादे कपड़ों में महिला पुलिसकर्मियों की भी तैनाती की गई है। 

पुलिस ने दिलाया भरोसा नहीं करेंगे बेवजह परेशान

बताया जा रहा है कि असद के ननिहाल पक्ष के लोगों को पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि जो भी लोग इस अंतिम संस्कार में शामिल होंगे वह उन्हें बेवजह परेशान नहीं करेंगे। वहीं इस बीच प्रयागराज पुलिस रमजान के चौथा जुमा होने को लेकर भी अलर्ट मोड पर है। असद के शव के प्रयागराज पहुंचने से पहले ही अतीक के घर और उसके आसपास के क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था को चाक चौबंद कर दिया गया है।

भट्टे वाली मस्जिद से मंगाया गया ताबूत

असद के शव के लिए ताबूत को भट्टे वाली मस्जिद से मंगवाया गया है। अतीक के करीबी रिश्तेदारों के अनुसार जुमे की नमाज के बाद असद का जनाजा कब्रिस्तान के लिए निकलेगा। अतीक के चकिया आवास से कसारी-मसारी कब्रिस्तान के लिए जनाजा निकलेगा। बताया गया कि अतीक के आवास पर असद का शव पहुंचने के बाद उसे नहलाया जाएगा। उसके बाद कफन पहनाया जाएगा और इसके बाद ताबूत में शव रखकर कब्रिस्तान के लिए ले जाया जाएगा।

ग्रेटर नोएडा: लिफ्ट में घंटों फंसे रहे परिवार के 8 लोग, पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने ऐसे बचाई जान

Share this article
click me!

Latest Videos

नाइजीरिया में मोदी-मोदी, राष्ट्रपति टिनूबू ने किया वेलकम और झूम उठे लोग । PM Modi Nigeria Visit
देश संविधान से चलना चाहिए और PM मोदी कहते हैं कि संविधान एक खोखली किताब है: राहुल गांधी
Nagpur Poha Shop पर पहुंचे Rahul Gandhi, फिर खुद भी किया ट्राई | Maharashtra Election 2024
Akhilesh Yadav: 'अब हिले हुए दिखाई दे रहे हैं हमारे डरे हुए मुख्यमंत्री' #Shorts
नाइजीरिया, ब्राजील, गुयाना की 5 दिन की यात्रा पर निकले PM मोदी