अटल जयंती पर लखनऊ को बड़ी सौगात, 25 दिसंबर को PM मोदी करेंगे राष्ट्र प्रेरणा स्थल का लोकार्पण

Published : Dec 20, 2025, 07:37 PM IST
Atal Bihari Vajpayee Jayanti PM Modi Rashtra Prerna Sthal Lucknow Inauguration

सार

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 25 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लखनऊ आगमन और राष्ट्र प्रेरणा स्थल के लोकार्पण की तैयारियों की समीक्षा की। अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर बनने जा रहा यह स्थल राष्ट्रीय चेतना और सांस्कृतिक गौरव का प्रतीक होगा।

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक में 25 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित आगमन और लखनऊ में नवनिर्मित ‘राष्ट्र प्रेरणा स्थल’ के लोकार्पण कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर प्रधानमंत्री द्वारा लखनऊ को दिया जा रहा यह उपहार राष्ट्रीय चेतना, सांस्कृतिक विरासत और गौरव का प्रतीक बनेगा।

राष्ट्र प्रेरणा स्थल से मिलेगी भावी पीढ़ियों को प्रेरणा

मुख्यमंत्री ने कहा कि राष्ट्र प्रेरणा स्थल पर स्थापित डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय और अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमाएं आने वाली पीढ़ियों को राष्ट्रीय एकता, एकात्म मानववाद और आत्मनिर्भर भारत के विचारों को समझने और अपनाने की प्रेरणा देंगी।

सुरक्षा, यातायात और प्रोटोकॉल में कोई लापरवाही नहीं

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि प्रधानमंत्री की उपस्थिति को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा, यातायात, प्रोटोकॉल, अतिथि सत्कार और भीड़ प्रबंधन की सभी व्यवस्थाएं उच्चतम मानकों के अनुसार सुनिश्चित की जाएं। उन्होंने स्पष्ट कहा कि किसी भी स्तर पर लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी।

तय समय में पूरे हों सुंदरीकरण और विकास कार्य

मुख्यमंत्री ने राष्ट्र प्रेरणा स्थल की फाइनल टचिंग, लैंडस्केपिंग, उद्यान विकास, संग्रहालय परिसर, एम्फीथिएटर और संपर्क मार्गों के सुंदरीकरण कार्यों को निर्धारित समयसीमा में पूरा करने के निर्देश दिए।

दो लाख से अधिक लोगों के लिए व्यापक इंतजाम

मुख्यमंत्री ने प्रदेश भर से आने वाले दो लाख से अधिक लोगों के लिए की गई व्यवस्थाओं की समीक्षा की। इसमें परिवहन व्यवस्था, पार्किंग लेआउट, बस रूट प्लान, नियंत्रण कक्ष और चिकित्सा इकाइयों की तैयारी शामिल है। उन्होंने निर्देश दिया कि हर बस, पार्किंग ब्लॉक और प्रवेश द्वार के लिए नोडल अधिकारी नामित किए जाएं।

बहुस्तरीय सुरक्षा और स्पष्ट ट्रैफिक व्यवस्था

मुख्यमंत्री ने पुलिस और प्रशासन को निर्देश दिया कि वीवीआईपी रूट, हेलीपैड, कार्यक्रम स्थल और जनसभा क्षेत्र में बहुस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था लागू की जाए। साथ ही यातायात डायवर्जन, पार्किंग और पैदल मार्गों के लिए स्पष्ट और प्रभावी साइनेज लगाए जाएं।

मीडिया, सांस्कृतिक कार्यक्रम और स्वागत व्यवस्था पर जोर

मुख्यमंत्री ने कहा कि मीडिया प्रबंधन, स्वागत व्यवस्था, सांस्कृतिक प्रस्तुतियां और प्रोटोकॉल से जुड़े सभी घटकों में आपसी समन्वय और समयबद्धता सुनिश्चित की जाए, ताकि कार्यक्रम सुचारु और गरिमापूर्ण ढंग से संपन्न हो।

राष्ट्र प्रेरणा स्थल की प्रमुख विशेषताएं

  • लगभग 230 करोड़ रुपये की लागत से 65 एकड़ क्षेत्र में विकसित भव्य परियोजना
  • डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय और अटल बिहारी वाजपेयी की 65 फीट ऊंची कांस्य प्रतिमाएं
  • राष्ट्रपुरुषों के जीवन, विचार और योगदान पर आधारित आधुनिक संग्रहालय
  • दो लाख लोगों की क्षमता वाला रैली स्थल और मंच
  • एम्फीथिएटर, मेडिटेशन सेंटर, विपश्यना-योग केंद्र, कैफेटेरिया और नागरिक सुविधाएं
  • आकर्षक लैंडस्केपिंग, स्पष्ट ज़ोनिंग, बेहतर पार्किंग और मजबूत सुरक्षा व्यवस्था

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना से बदल गया मुजाहिद का जीवन, गांव में लाई डिजिटल क्रांति
योगी सरकार का अंत्योदय मॉडल: मुख्यमंत्री आवास योजना से माया देवी का झुग्गी से पक्के घर तक का सफर