यूपी के प्रयागराज में पुलिस की सुरक्षा में मेडिकल कराने जा रहे अतीक अहमद (Atiq Ahmed) और उसके भाई अशरफ (Ashraf) की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। इसके बाद सीएम ने इमरजेंसी बैठक की और सुरक्षा के लिए कड़े निर्देश दिए हैं।
Atiq Ahmed Murder Case. यूपी के प्रयागराज में पुलिस की सुरक्षा में मेडिकल कराने जा रहे अतीक अहमद (Atiq Ahmed) और उसके भाई अशरफ (Ashraf) की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। इसके बाद सीएम ने इमरजेंसी बैठक की और सुरक्षा के लिए कड़े निर्देश दिए हैं। हम आपको बताते हैं कि यह वारदात कब, कहां और कैसे हुई? साथ ही घटना के बाद यूपी सरकार ने क्या-क्या एक्शन लिया है।
अतीक अहमद मर्डर केस का पूरा घटनाक्रम आखिर क्या है...
शनिवार की देर रात यूपी के माफिया से राजनेता बने अतीक अहमद और अशरफ को पुलिसकर्मियों की सुरक्षा में प्रयागराज में मेडिकल के लिए ले जाया जा रहा था। उसी दौरान तीन शूटर मीडियाकर्मी बनकर मीडिया के साथ वहां पहुंचे। जब पत्रकार अतीक अहमद से सवाल पूछ रहे थे और वह जवाब दे रहा था, उसी वक्त शूटरों ने पीछे से और बेहद नजदीक से पहली गोली अतीक के सिर में मारी। इसके चंद सेकेंड बाद ही अतीक के भाई अशरफ को गोली मार दी गई। दोनों वहीं ढेर हो गए और ऑन द स्पॉट दोनों की मौत हो गई। इसके बाद गोली मारने वाले तीनों हमलावरों ने पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया।
अतीक अहमद मर्डर केस में अबतक क्या-क्या एक्शन लिया गया, पढ़िए...
यह भी पढ़ें