उमेश पाल अपहरण केस में अतीक अहमद दोषी करार, कोर्ट में जूते की माला लेकर पहुंचे अधिवक्ता, लगे 'फांसी दो' के नारे

Published : Mar 28, 2023, 01:44 PM ISTUpdated : Mar 28, 2023, 01:45 PM IST
Atiq ahmad court

सार

उमेश पाल अपहरण मामले में अतीक अहमद को दोषी करार दिया गया। इस बीच तमाम अधिवक्ता वहां पर जूतों की माला लेकर पहुंचे। उनका कहना था कि वह अतीक अहमद को यह जूतों की माला पहनाना चाहते हैं।

प्रयागराज: उमेश पाल अपहरण के मामले में माफिया अतीक अहमद को एमपी-एमएलए कोर्ट ने दोषी करार दिया है। अतीक अहमद को कोर्ट के अंदर लाया गया तो वहां वकीलों ने जमकर नारेबाजी की। अधिवक्ताओं ने अतीक मुर्दाबाद और फांसी दो के नारे लगाए।

घटना के एक साल बाद दर्ज हुआ था मुकदमा

अतीक अहमद को 17 साल पुराने मामले में दोषी करार दिया गया है। 2007 में उमेश पाल के अपहरण का केस अतीक अहमद समेत 11 लोगों के खिलाफ दर्ज किया गया था। आरोप था कि 24 घंटे तक टॉर्चर करने के बाद उमेश पाल से अपने पक्ष में गवाही दिलवाई गई। इस मामले में घटना के एक साल बाद गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था। इसी के बाद मामले में सुनवाई के दौरान ही 24 फरवरी 2023 को उमेश पाल की प्रयागराज में सरेआम हत्या कर दी गई थी।

जूतों की माला लेकर पहुंचे अधिवक्ता

उमेश पाल की हत्या के बाद जब अपहरण मामले में कोर्ट में अतीक अहमद की पेशी हुई तो अधिवक्ताओं की नाराजगी सामने आई। अधिवक्ताओं के द्वारा जमकर अतीक अहमद के खिलाफ नारेबाजी की गई। अतीक अहमद को जूतों की माला पहनाने के लिए अधिवक्ता वहां पर पहुंचे। हालांकि इस बीच सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह से चाक चौबंद नजर आई और अधिवक्ताओं को रोक लिया गया। वहीं कोर्ट परिसर में मौजूद लोगों ने जमकर नारेबाजी भी की।

अतीक अहमद को फांसी देने के लिए हुई नारेबाजी

मामले को लेकर कोर्ट की ओर से पहले ही चुनिंदा अधिवक्ताओं की लिस्ट जारी की गई थी जिन्हें अंदर आने की अनुमति थी। वहीं इस बीच जैसे ही उमेश पाल अपहरण मामले में अतीक को दोषी करार दिया गया तो अतीक अहमद को फांसी दो के नारे लगाए जाने लगे। जिसके बाद अधिवक्ताओं से भी शांत रहने की अपील की गई। मौके पर मौजूद पुलिस बल ने कोर्ट परिसर के बाहर भी लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की।

17 साल पुराने उमेश पाल अपहरण मामले कोर्ट ने सुनाया फैसला, अतीक अहमद समेत 3 लोग दोषी करार, अशरफ समेत 7 लोग दोषमुक्त

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

गोरखपुर से पकड़ा गया ‘फर्जी IAS’! 4 गर्लफ्रेंड्स, करोड़ों की ठगी और लाल-नीली बत्ती का खेल
आजमगढ़ से वाराणसी तक CM योगी की कड़ी समीक्षा, मतदाता सूची में कौन हटेगा, कौन जुड़ेगा?