अमृतपाल को 2 दिन तक बागपत में तलाशती रही पंजाब पुलिस, पूर्व प्रधान के बेटे को साथ लेकर हुई रवाना

Published : Mar 28, 2023, 12:35 PM ISTUpdated : Mar 28, 2023, 01:03 PM IST
amritpal

सार

पंजाब पुलिस की टीम यूपी के बागपत में अमृतपाल की तलाश में खोजबीन के लिए पहुंची। इस बीच वहां से पूर्व प्रधान के बेटे शोएब को ले जाने की बात भी सामने आ रही है। मामले में पड़ताल लगातार जारी है।

बागपत: खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह की तलाश में पंजाब पुलिस बागपत पहुंची। यहां उसकी पहचान को लेकर कई लोगों को फोटो दिखाा गया। हालांकि अमृतपाल की खोजबीन में कोई सफलता हासिल नहीं हुई। हालांकि इस बीच जलालपुर के पूर्व प्रधान के बेटे शोएब को टीम अपने साथ में लेकर गई। शोएब को पुलिस क्यों साथ ले गई और उसे कहां ले जाया गया यह पूरी तरह से राज ही रहा।

घर पर सो रहा था शोएब, पुलिस लेकर गई साथ

रविवार को बागपत पहुंची पंजाब की अमृतसर पुलिस ने कई लोगों से पूछताछ की। कुछ पुलिसकर्मी वर्दी में तो कुछ सिविल ट्रेस में नजर आए। टीम ने बागपत शहर, अग्रवाल मंडी टटीरी, कस्बा बड़ौत, दोघट आदि जगहों पर छानबीन की। अगल-अलग क्षेत्रों में जाकर लोगों को फोटो दिखाई गई और पड़ताल की गई। दोपहर तकरीबन 12 बजे पूर्व प्रधान अय्यूब के बेटे शोएब के घर टीम पहुंची। उस दौरान शोएब घर में सोया हुआ था। पुलिस पड़ताल के बाद उसे अपने साथ ले गई।

परिजन ने पुलिस से बेटे की खोजबीन की मांग की

पुलिसकर्मियों के द्वारा लोगों से बताया गया कि वह उसे बड़ौत थाने लेकर जा रहे हैं और सोमवार की सुबह वहीं पर आ जाना। हालांकि जब लोग सोमवार को वहां पर गए तो शोएब की कोई जानकारी नहीं मिली। शोएब के ऊपर कोई मुकदमा भी दर्ज नहीं था। जिसके बाद लोगों के द्वारा उसके अपहरण की आशंका भी जताई जा रही है। मामले में पीड़ित परिजन ने पुलिस अफसरों से बेटे की खोजबीन की मांग की है।

पानी मांगकर पीने के बाद घर में घुस आए कई लोग

शोएब की मां संजीदा ने बताया कि पहले दो तीन पुलिसकर्मी मकान में आए और खुद को लालबाग लोनी का बताते हुए कहा कि पानी दे दीजिए। मांगकर पानी पीने के बाद 20 से अधिक पुलिसकर्मी मकान में घुस आए और शोएब को लेकर गए। ग्रामीणों का कहना है कि 3-4 इनोवा से पुलिसकर्मी आए हुए थे। उनके द्वारा पूरा गांव घेर लिया गया था।

17 साल पुराने उमेश पाल अपहरण मामले में सुनाया जाएगा फैसला, माफिया अतीक अहमद और अशरफ को लेकर कोर्ट पहुंची पुलिस

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

शुभम जायसवाल की तलाश तेज: ईडी ने 25 ठिकानों पर मारी दबिश, बड़े खुलासों की उम्मीद
“पापा और बुआ ने मम्मी को मारा” - मासूम के बयान से हिल गई पुलिस, रुका अंतिम संस्कार