अमृतपाल को 2 दिन तक बागपत में तलाशती रही पंजाब पुलिस, पूर्व प्रधान के बेटे को साथ लेकर हुई रवाना

पंजाब पुलिस की टीम यूपी के बागपत में अमृतपाल की तलाश में खोजबीन के लिए पहुंची। इस बीच वहां से पूर्व प्रधान के बेटे शोएब को ले जाने की बात भी सामने आ रही है। मामले में पड़ताल लगातार जारी है।

बागपत: खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह की तलाश में पंजाब पुलिस बागपत पहुंची। यहां उसकी पहचान को लेकर कई लोगों को फोटो दिखाा गया। हालांकि अमृतपाल की खोजबीन में कोई सफलता हासिल नहीं हुई। हालांकि इस बीच जलालपुर के पूर्व प्रधान के बेटे शोएब को टीम अपने साथ में लेकर गई। शोएब को पुलिस क्यों साथ ले गई और उसे कहां ले जाया गया यह पूरी तरह से राज ही रहा।

घर पर सो रहा था शोएब, पुलिस लेकर गई साथ

Latest Videos

रविवार को बागपत पहुंची पंजाब की अमृतसर पुलिस ने कई लोगों से पूछताछ की। कुछ पुलिसकर्मी वर्दी में तो कुछ सिविल ट्रेस में नजर आए। टीम ने बागपत शहर, अग्रवाल मंडी टटीरी, कस्बा बड़ौत, दोघट आदि जगहों पर छानबीन की। अगल-अलग क्षेत्रों में जाकर लोगों को फोटो दिखाई गई और पड़ताल की गई। दोपहर तकरीबन 12 बजे पूर्व प्रधान अय्यूब के बेटे शोएब के घर टीम पहुंची। उस दौरान शोएब घर में सोया हुआ था। पुलिस पड़ताल के बाद उसे अपने साथ ले गई।

परिजन ने पुलिस से बेटे की खोजबीन की मांग की

पुलिसकर्मियों के द्वारा लोगों से बताया गया कि वह उसे बड़ौत थाने लेकर जा रहे हैं और सोमवार की सुबह वहीं पर आ जाना। हालांकि जब लोग सोमवार को वहां पर गए तो शोएब की कोई जानकारी नहीं मिली। शोएब के ऊपर कोई मुकदमा भी दर्ज नहीं था। जिसके बाद लोगों के द्वारा उसके अपहरण की आशंका भी जताई जा रही है। मामले में पीड़ित परिजन ने पुलिस अफसरों से बेटे की खोजबीन की मांग की है।

पानी मांगकर पीने के बाद घर में घुस आए कई लोग

शोएब की मां संजीदा ने बताया कि पहले दो तीन पुलिसकर्मी मकान में आए और खुद को लालबाग लोनी का बताते हुए कहा कि पानी दे दीजिए। मांगकर पानी पीने के बाद 20 से अधिक पुलिसकर्मी मकान में घुस आए और शोएब को लेकर गए। ग्रामीणों का कहना है कि 3-4 इनोवा से पुलिसकर्मी आए हुए थे। उनके द्वारा पूरा गांव घेर लिया गया था।

17 साल पुराने उमेश पाल अपहरण मामले में सुनाया जाएगा फैसला, माफिया अतीक अहमद और अशरफ को लेकर कोर्ट पहुंची पुलिस

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
कौन है 12 साल की सुशीला, सचिन तेंदुलकर ने बताया भविष्य का जहीर खान, मंत्री भी कर रहे सलाम
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts