
उत्तर प्रदेश। अतीक अहमद की हत्या के बाद उसके नाम की बेनामी संपत्तियों को लेकर लगातार जांच की जा रही है। ऐसे में आयकर विभाग को माफिया अतीक की एर और अवैध संपत्ति के बारे में पता चला है। अतीक अहमद ने अपने एक साथी के वॉचमैन के नाम पर भी एक जमीन खरीदी थी जिसकी कीमत 10 करोड़ है।
बीपीएल कार्ड होल्डर है 10 करोड़ की जमीन का मालिक
अतीक अहमद की बेनामी संपत्तियों का आयकर विभाग औऱ पुलिस लगातार पर्दाफाश करने में लगी है। आयकर विभाग को अब जिस 10 करोड़ की जमीन के बारे में पता चला है वह अतिक ने अपने दोस्त के वॉचमैन के नाम खरीदी है। खास ये भी है कि जिसके नाम ये 10 करोड़ की जमीन है वह एक बीपीएल कार्ड होल्डर है।
जमीन की होगी कुर्की
आयकर विभाग ने अतीक के करीबी मोहम्मद अशरफ के चौकीदार सूरज पाल के नाम 10 करोड़ की जमीन का खुलासा किया है। विभाग ने चौकीदार सूरज पाल के नाम अतीक की ओर से खरीदे गए कई प्लॉट का खुलासा किया है। इन भूखंडों की जल्द ही सरकार की ओर से कुर्की की जाएगी।
आईटी रिटर्न भी भरता था वॉचमैन सूरज पाल
आयकर विभाग ने जांच में पाया कि अतीक के करीबी मोहम्मद अशरफ का वॉचमैन सूरज पाल ने कई बेनामी संपत्तियों को बेचा है। इसके साथ ही यह भी पता चला कि बीपीएल कार्ड होल्डर होने के साथ ही वह नियमित आईटी रिटर्न भी भरता था और इन संपत्तियों के किराये से अपनी आय दिखाई है।
अब तक अतीक अहमद की 1169 करोड़ की संपत्ति जब्त
अतीक अहमद की अब तक 1169 करोड़ की संपत्ति पर या तो सरकार ने बुलडोजर चलवा दिया है। या फिर उसकी संपत्ति को जब्त कर लिया गया है। सरकार की ओर से अतीक की जब्त की गई बेनामी संपत्ति पर फ्लैट्स बनवाकर गरीबों को भी वितरित किए जा रहे हैं।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।