UP में क्रूर हुए माता-पिता और 2 भाई, सभी ने अपनी ही बेटी को कुल्हाड़ी से काट डाला

Published : Aug 27, 2023, 01:06 PM ISTUpdated : Aug 27, 2023, 01:09 PM IST
shocking crime stories

सार

उत्तर प्रदेश के कौशांबी में रोंगटे खड़े कर देने वाली वारदात सामने आई है। जहां अपनी ही नाबालिग बेटी को माता-पिता और दो भाइयों ने मिलकर कुल्हाड़ी से काट डाला। बेटी को मौत के घाट उतारने की वजह थी, प्रेम प्रसंग...

कौशांबी. उत्तर प्रदेश के कौशांबी में रोंगटे खड़े कर देने वाली वारदात सामने आई है। जहां अपनी ही नाबालिग बेटी को माता-पिता और दो भाइयों ने मिलकर कुल्हाड़ी से काट डाला। बेटी को मौत के घाट उतारने की वजह थी, प्रेम प्रसंग...जो परिवार को पसंद नहीं था। उधर घटना की खबर लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद कर सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही सभी से पूछताछ की जा रही है।

माता-पिता और भाइयों ने कबूला बेटी के मर्डर का गुनाह

दरअसल, यह दिल दहला देने वाली घटना सराय अकिल थाना क्षेत्र के एक गांव की है। जहां शनिवार को 17 साल की नाबालिग बेटी की उसके माता-पिता और दो भाइयों ने मिलकर हत्या कर दी। इसके तुरंद बाद सूचना मिलते ही मौके पर एसपी, डीएम सहित थाने की फोर्स पहुंची और जांच पड़ताल की। पूछताछ में सभी आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

जानिए कैसे क्रूर बने माता-पिता और भाई

पुलिस की शुरूआती जांच में सामने आया है कि नाबालिग दूसरी जाति के लड़के से प्यार करती थी। वह चोरी-छिपे प्रेमी से फोन पर बात करती और मिला भी करती थी। जैसे ही इसकी जानकारी मां-बाप को लगा दी तो उस पर पाबंदी लगा। लेकिन इसके बाद भी बेटी ने प्रेमी से बात करना बंद नहीं किया। वह रोजाना रात को लड़के से लगातार बात कर रही थी। शनिवार को मां-बाप ने बेटी को मोबाइल पर बात करते हुए पकड़ लिया और उसकी मारपीट करने लगे। इसके बाद वो लड़के से बात करने की जिद करती रही। तभी मां-बाप और उसके दो भाइयों ने मिलकर नाबालिग लड़की पर कुल्हाड़ी से कई वार किए। इस दौरान लड़की की मौत हो गई। मामले में की जांच कर रहे एसपी बृजेश श्रीवास्तव ने बताया कि परिवार के लोगों ने बेटी की मर्डर का जुर्म कबूल कर लिया है।

 

यह भी पढ़ें-उत्तर प्रदेश: बहू को लेकर की ऐसी डिमांड कि महिला ने खुद काट दिया पति का गला

 

 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

इंद्रेश उपाध्याय के बाद अब एक और कथावचाक की हो रही शादी, जानें कौन?
उत्तर प्रदेश में चुनावी हलचल तेज! मतदाता पुनरीक्षण पर CM योगी की कड़ी चेतावनी