अतीक अहमद को गुजरात से यूपी लाने की चल रही चर्चाओं के बीच अतीक अहमद की ओर से सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की गई है। उमेश पाल हत्याकांड के बाद अतीक को यूपी लाने और गाड़ी पलटने की बाते कही जा रही थीं।
प्रयागराज: उमेश पाल हत्याकांड में जफर के घर पर योगी सरकार की बुलडोजर की कार्रवाई और अन्य आरोपियों पर जारी एक्शन के बाद अतीक अहमद की सुरक्षा का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है। आपको बता दें कि अतीक अहमद यूपी नहीं आना चाहता है।
खुद की सुरक्षा की गुहार लगाने सुप्रीम कोर्ट पहुंचा अतीक
अतीक अहमद को लेकर सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दाखिल की गई है। यह याचिका उनके वकील हनीफ खान ने यह याचिका दायर किया है। इस याचिका में कहा गया है कि ज्यूडीशियल प्रोसिडिंग को लेकर यूपी पुलिस उसे अहमदाबाद से यूपी लाना चाहती है। अतीक चाहता है कि उसे यूपी यूपी न लाया जाए। यूपी के मंत्री और विधायकों की ओर से जिस तरह से गाड़ी पलटने की बात कही जा रही है उसके बाद अतीक को डर सता रहा है। अतीक अहमद को एनकाउंटर का खतरा सता रहा है। याचिका में मांग की गई है कि यदि यूपी पुलिस को अतीक से किसी भी मामले में पूछताछ करनी है तो वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से पूछताछ की जाए। इसके अतिरिक्त अहमदाबाद में सीआईएसएफ की मौजूदगी में उससे पूछताछ की जाए। हालांकि उसे किसी भी हाल में यूपी लेकर न आया जाए। यदि अतीक को यूपी में लाया जाता है तो उससे अतीक को खतरा होगा। यूपी में उसे सुरक्षा नहीं मिलेगी और उसी के चलते खतरा सता रहा है।
मंत्री और विधायक जता रहे गाड़ी पलटने की आशंका
आपको बता दें कि यूपी के मंत्री जेपीएस राठौर ने कहा कि था यूपी के सीएम योगी ने जो कहा था वह करके दिखाया है। अपराधी पकड़े जाने के बाद ज्यादा हल्ला न मचाएं नहीं तो फिर से गाड़ी पलट सकती है। इस बीच विधायक सुब्रत पाठक की ओर से भी ट्वीट कर गाड़ी पलटने की आशंका जताई गई थी। सुब्रत पाठक ने ट्वीट कर लिखा था कि, 'उत्तर प्रदेश पुलिस की सुरक्षा में उमेश पाल समेत पुलिस सुरक्षाकर्मी की हत्या सीधे उत्तर प्रदेश की सरकार पर हमला है। याद रखो जब विकास दुबे नहीं बचा तो इन दुर्दांतों का क्या होगा ये बताने की आवश्यकता नहीं है, और अब यदि गाड़ी अतीक की भी पलट जाए तो कोई आश्चर्य नहीं होगा।'