सुप्रीम कोर्ट पहुंचा अतीक की सुरक्षा का मामला, याचिका दायर कर कहा- न लाया जाए उत्तर प्रदेश

अतीक अहमद को गुजरात से यूपी लाने की चल रही चर्चाओं के बीच अतीक अहमद की ओर से सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की गई है। उमेश पाल हत्याकांड के बाद अतीक को यूपी लाने और गाड़ी पलटने की बाते कही जा रही थीं।

प्रयागराज: उमेश पाल हत्याकांड में जफर के घर पर योगी सरकार की बुलडोजर की कार्रवाई और अन्य आरोपियों पर जारी एक्शन के बाद अतीक अहमद की सुरक्षा का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है। आपको बता दें कि अतीक अहमद यूपी नहीं आना चाहता है।

खुद की सुरक्षा की गुहार लगाने सुप्रीम कोर्ट पहुंचा अतीक

Latest Videos

अतीक अहमद को लेकर सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दाखिल की गई है। यह याचिका उनके वकील हनीफ खान ने यह याचिका दायर किया है। इस याचिका में कहा गया है कि ज्यूडीशियल प्रोसिडिंग को लेकर यूपी पुलिस उसे अहमदाबाद से यूपी लाना चाहती है। अतीक चाहता है कि उसे यूपी यूपी न लाया जाए। यूपी के मंत्री और विधायकों की ओर से जिस तरह से गाड़ी पलटने की बात कही जा रही है उसके बाद अतीक को डर सता रहा है। अतीक अहमद को एनकाउंटर का खतरा सता रहा है। याचिका में मांग की गई है कि यदि यूपी पुलिस को अतीक से किसी भी मामले में पूछताछ करनी है तो वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से पूछताछ की जाए। इसके अतिरिक्त अहमदाबाद में सीआईएसएफ की मौजूदगी में उससे पूछताछ की जाए। हालांकि उसे किसी भी हाल में यूपी लेकर न आया जाए। यदि अतीक को यूपी में लाया जाता है तो उससे अतीक को खतरा होगा। यूपी में उसे सुरक्षा नहीं मिलेगी और उसी के चलते खतरा सता रहा है।

मंत्री और विधायक जता रहे गाड़ी पलटने की आशंका

आपको बता दें कि यूपी के मंत्री जेपीएस राठौर ने कहा कि था यूपी के सीएम योगी ने जो कहा था वह करके दिखाया है। अपराधी पकड़े जाने के बाद ज्यादा हल्ला न मचाएं नहीं तो फिर से गाड़ी पलट सकती है। इस बीच विधायक सुब्रत पाठक की ओर से भी ट्वीट कर गाड़ी पलटने की आशंका जताई गई थी। सुब्रत पाठक ने ट्वीट कर लिखा था कि, 'उत्तर प्रदेश पुलिस की सुरक्षा में उमेश पाल समेत पुलिस सुरक्षाकर्मी की हत्या सीधे उत्तर प्रदेश की सरकार पर हमला है। याद रखो जब विकास दुबे नहीं बचा तो इन दुर्दांतों का क्या होगा ये बताने की आवश्यकता नहीं है, और अब यदि गाड़ी अतीक की भी पलट जाए तो कोई आश्चर्य नहीं होगा।'

'अतीक की भी गाड़ी पलट जाए तो आश्चर्य नहीं' उमेश पाल हत्याकांड के बाद बीजेपी विधायक बोले- जब विकास दुबे नहीं बचा तो…

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

AAP की चोट पर लग गया मरहम! गहलोत के जाने के बाद केजरीवाल ने BJP को दे दिया झटका । Anil Jha
नाइजीरिया में मोदी-मोदी, राष्ट्रपति टिनूबू ने किया वेलकम और झूम उठे लोग । PM Modi Nigeria Visit
समाजवादी पार्टी का एक ही सिद्धांत है...सबका साथ और सैफई परिवार का विकास #Shorts
झांसी में चीत्कारः हॉस्पिटल में 10 बच्चों की मौत की वजह माचिस की एक तीली
Rahul Gandhi Speech: राहुल गांधी ने Biden से क्यों की PM Modi की तुलना, कहा- हो गया ये प्रॉब्लम