उमेश पाल हत्याकांड के बाद अपराधियों पर लगातार एक्शन जारी है। इस बीच मंत्री जेपीएस राठौर और विधायक सुब्रत पाठक ने गाड़ी पलटने को लेकर आशंका जताई है। इसके बाद नया विवाद खड़ा हो गया है।
प्रयागराज: उमेश पाल हत्याकांड के बाद सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खुले शब्दों में कहा कि माफियाओं को मिट्टी में मिला देंगे। इसके बाद हत्याकांड की परत-दर-परत खोली जा रही है। इस बीच माफियाओं पर लगातार एक्शन जारी है। जिन आरोपियों का नाम उमेश पाल हत्याकांड में सामने आ रहा है उनकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दिए जाने के साथ ही बुलडोजर का एक्शन भी जारी है। इसी बीच कन्नौज जिले से विधायक सुब्रत पाठक ने एक ट्वीट कर सियासी तूफान मचा दिया है।
बीजेपी विधायक ने किया ट्वीट
बीजेपी विधायक सुब्रत पाठक ने ट्वीट कर लिखा कि, 'उत्तर प्रदेश पुलिस की सुरक्षा में उमेश पाल समेत पुलिस सुरक्षाकर्मी की हत्या सीधे उत्तर प्रदेश की सरकार पर हमला है। याद रखो जब विकास दुबे नहीं बचा तो इन दुर्दांतों का क्या होगा ये बताने की आवश्यकता नहीं है, और अब यदि गाड़ी अतीक की भी पलट जाए तो कोई आश्चर्य नहीं होगा।'
योगी सरकार में मंत्री ने भी जताई गाड़ी पलटने की आशंका
आपको बता दें कि इस ट्वीट के बाद गाड़ी पलटने की आशंकाओं को बल मिला है। इस बीच मंत्री जेपीएस राठौर ने कहा कि सीएम योगी ने अबतक जो भी कहा है वह करके दिखाया है। उन्होंने अपराधियों को मिट्टी में मिलाने की बात कही है, तो वो भी होगा। इसको लेकर भी काम जारी है। उनके द्वारा बताया गया कि उमेश पाल हत्याकांड में शामिल एक आरोपी को एनकाउंटर में मारा जाएगा। इस बीच अन्य को लेकर भी तलाश जारी है। ऐसे में अपराधी पकड़े जाने के बाद ज्यादा हल्ला न मचाएं, नहीं तो फिर गाड़ी भी पलट सकती है। यदि गाड़ी पलटती है तो उसकी जिम्मेदारी अपराधियों की ही होगी। जेपीएस राठौर ने यह भी कहा कि पहले की सरकारों में दंगे होते थे और योगी सरकार में कोई भी दंगा नहीं हुआ। इस बीच उनके द्वारा कहा गया कि पहले अपराधी दंगा कराते थे और अब वो व्हील चेयर पर आ गए हैं। उन्होंने इशारा मुख्तार अंसारी की ओर भी था। राठौर ने कहा कि योगी सरकार में अपराधियों को किसी भी हाल में नहीं छोड़ा जाएगा।