सार

कानपुर में मैकेनिक हत्याकांड में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने मामूली विवाद के बाद दोस्त को मौत के घाट उतारा था और फिर वहीं बिस्तर बिछाकर सो गया था।

कानपुर: नजीराबाद इलाके के लक्ष्मीरतन कॉलोनी के पास में सोमवार की रात हुई हत्या मामले में पुलिस ने खुलासा किया है। ईंट मारकर बाइक मैकेनिक फूलबदन चौहान की हत्या किसी और ने नहीं बल्कि उसके दोस्त रमन गुप्ता ने की थी। आरोपी उसकी ही दुकान के बाहर बिस्तर बिछाकर सोता था। वारदात की रात फूलबदन ने उसका बिस्तर हटा दिया था और वह इसी बात से खुन्नस खाया था। आरोपी ने पहले हत्या की और फिर वापस आकर वहीं बिस्तर बिछाकर सो गया।

शराब के नशे में हुआ था विवाद

मामले को लेकर डीसीपी सेंट्रल प्रमोद कुमार की ओर से बताया गया कि फूलबदन की दुकान घर से कुछ ही दूरी पर है। वह वहां पर बाइक रिपेयरिंग का काम करता है। फूलबदन के बेटे विशान ने पुलिस को सूचित किया कि उसके पिता की हत्या किसी अज्ञात शख्स ने ईंट मारकर कर दी है। उसका शव दुकान के पास ही नाले में पड़ा हुआ था। इस मामले में पुलिस ने बेटे की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया था। हालांकि पूछताछ में कई अहम बातें सामने आईं। पुलिस ने मामले में जब रमन गुप्ता को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो पूरी घटना का खुलासा हुआ। रमन उन्नाव का पुरवा का रहने वाला है और एल्युमीनियम के खिड़की-दरवाजे बनाने का काम करता है। रमन ने बताया कि वह घटना वाली रात शराब के नशे में फूलबदन की दुकान के बाहर सोने के लिए पहुंचा। वहां से उसका बिस्तर और कंबल गायब था। इसके बाद जब फूलबदन से बिस्तर के बारे में पूछा तो उसने गाली-गलौज की।

फूलबदन के घर आता-जाता था रमन

रमन ने इस बीच फूलबदन को नाली में धक्का दे दिया। इसके बाद पास में ही पड़ी ईंट से उसके सिर पर ताबड़तोड़ वार कर हत्या कर दी। इस घटना के बाद रमन बिस्तर बिछाकर सो गया। फूलबदन के परिवार में पत्नी राजकुमारी के अलावा बेटा विशाल और दो बेटियां बीनू व कंचन है। विशाल की ओर से जानकारी दी गई कि रमन और उनके पिता अच्छे दोस्त थे। वह अक्सर घर आता-जाता रहता था। किसी को भी नहीं पता था कि वह ही फूलबदन का हत्यारा बन जाएगा।

लट्ठमार होली: हुरियारिनों ने लाठी से की पिटाई और जमकर उड़ा रंग और गुलाल, लाखों लोग हुए शामिल, देखें Photos