
प्रयागराज: पुलिस माफिया अतीक अहमद और अशरफ के हत्यारों को बुधवार को सीजेएम कोर्ट लेकर पहुंची। माफिया ब्रदर्स पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर हत्या करने वाले तीनों शूटर लवलेश तिवारी, सनी सिंह और अरुण मौर्य को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की कोर्ट में पेशी के लिए सीजेएम कोर्ट लाया गया। यहां हत्यारों की 4 दिन की कस्टडी रिमांड मंजूर हुई। मंगलवार को हत्या की जांच के लिए गठित की गई एसआईटी टीम ने सीजेएम दिनेश कुमार गौतम की कोर्ट में प्रार्थना पत्र दिया था। इसी के साथ आरोपियों को तलब करने की मांग की गई।
चाक-चौबंद रही सुरक्षा व्यवस्था
सीजेएम का आदेश मिलने के बाद ही इन आरोपियों को कड़ी सुरक्षा के बीच पेश किया गया था। वहीं इस बीच कचहरी की सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह से चाक चौबंद नजर आई। पुलिस के अधिकारियों के द्वारा भी वहां सुरक्षा का जायजा लिया गया। अतीक और अशरफ की हत्या के आरोपी प्रतापगढ़ जेल में बंद थे। अतीक के गुर्गों के खौफ के चलते ही उन तीनों को सोमवार को प्रतापगढ़ भेजा गया था। जिस दौरान शूटर्स को कचहरी तक लाया गया उस समय पूरे रास्ते पर सुरक्षा बल की तैनाती देखी गई। कचहरी को भी छावनी में तब्दील कर दिया गया। इसी के साथ आरएएफ और पीएसी के जवानों की तैनाती भी वहां पर देखी गई।
हत्याकांड को लेकर पड़ताल है जारी
आपको बता दें कि माफिया अतीक अहमद और अशरफ की हत्या के बाद हत्यारों के द्वारा कहा गया था कि वह फेमस होना चाहते थे और इसी के चलते उन्होंने इस हत्याकांड को अंजाम दिया। माफिया ब्रदर्स की हत्या प्रयागराज में पुलिस और मीडिया के सामने सरेआम गोली मारकर की गई थी। जिसके बाद पुलिस और प्रशासन को लेकर भी कई सवाल खड़े हुए थे। हत्याकांड की जांच को लेकर टीमों का गठन भी किया गया था। जिससे इस घटना के पीछे की असल वजह और तमाम चीजों का पता लगाया जा सके। इसी कड़ी में आरोपियों को सीजेएम कोर्ट में पेश किया गया। टीम लगातार प्रयास कर रही हैं कि आरोपियों से घटना से जुड़ी तमाम चीजों की पूछताछ की जा सके।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।