अतुल सुभाष का बेटा किसे मिलेगा? सुप्रीम कोर्ट आज करेगा सुनवाई

Published : Jan 20, 2025, 01:04 PM IST
atul subhash

सार

बेंगलुरु के इंजीनियर अतुल सुभाष की आत्महत्या के बाद उनकी मां ने पोते की कस्टडी के लिए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। अब उनके बेटे की कस्टडी को लेकर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी। 

अपनी पत्नी और उसके परिवार पर कथित उत्पीड़न का आरोप लगाकर आत्महत्या करने वाले बेंगलुरू के इंजीनियर अतुल सुभाष के बेटे को लेकर आज सुनवाई करेगा। अतुल सुभाष की मां अंजू देवी ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर अपने चार वर्षीय पोते की कस्टडी की मांग की है। अतुल सुभाष ने पिछले साल अपनी पत्नी और ससुराल वालों पर उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए आत्महत्या कर ली थी। 

नाबालिग को छिपाने का आरोप

इससे पहले, 7 जनवरी को सुप्रीम कोर्ट ने अंजू देवी को पोते की कस्टडी देने से इनकार कर दिया था। शीर्ष अदालत ने कहा था, 'यह कहते हुए खेद हो रहा है, लेकिन बच्चा याचिकाकर्ता के लिए अजनबी है। यदि आप चाहें तो बच्चे से मिलें। यदि आप बच्चे की कस्टडी चाहते हैं तो इसके लिए अलग प्रक्रिया है।' पिछली सुनवाई में अतुल सुभाष की पत्नी निकिता ने बताया था कि उनका बेटा हरियाणा के के एक बोर्डिंग स्कूल में पढ़ रहा है। वहीं सुभाष की मां ने बहू पर नाबालिग को छुपाने के आरोप भी लगाए थे।

9 दिसंबर को किया था आत्महत्या 

बेंगलुरु में एक निजी कंपनी में डिप्टी जनरल मैनेजर के पद पर काम कर रहे 34 वर्षीय सुभाष ने 9 दिसंबर, 2024 को फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। आत्महत्या से पहले उन्होंने एक वीडियो जारी किया था और 24 पन्नों का सुसाइड नोट भी लिखा था।

अतुल ने अपनी पत्नी निकिता सिंघानिया और ससुराल वालों पर उत्पीड़न का आरोप लगाया था। सुभाष की मौत के बाद उनके भाई की शिकायत पर पुलिस ने निकिता सिंघानिया, उनकी मां निशा सिंघानिया और भाई अनुराग सिंघानिया के खिलाफ मामला दर्ज किया। उन पर भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 108 के तहत आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया गया। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया था, लेकिन 4 जनवरी को उन्हें जमानत मिल गई थी।

यह भी पढ़ें: "मुझे लड़कों से आकर्षण है" समलैंगिक विवाह पर प्रेमानंद महाराज का वीडियो वायरल

 

 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार की सशक्तिकरण नीति से सर्वोदय विद्यालय के छात्रों की राष्ट्रीय स्तर पर चमक
योगी सरकार की बाल श्रमिक विद्या योजना से 20 जिलों में 2000 बच्चों को मिलेगा लाभ