
उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में सरस्वती पूजा के लिए चंदा मांगने गए लोगों को भारी विरोध का सामना करना पड़ा। दरवाजा खटखटाने पर घरवालों ने नाराजगी जाहिर की, जिससे विवाद शुरू हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि बात मारपीट तक पहुंच गई। गुस्से में आकर घर के सदस्य ने चंदा मांगने आए युवक पर खौलता हुआ तेल फेंक दिया।
कुछ दिन पहले गाजीपुर के जमानिया थाना क्षेत्र के उधरपुर गांव में सरस्वती पूजा के लिए चंदा मांगते हुए एक युवक और उसके साथी एक घर पहुंचे। दरवाजा खटखटाने पर घरवालों ने उन्हें भला-बुरा कहना शुरू कर दिया। देखते ही देखते विवाद बढ़ा और मारपीट होने लगी। इसी दौरान घर के एक व्यक्ति ने किचन से खौलते तेल की कड़ाही उठाकर युवक पर पलट दी। इस घटना में युवक गंभीर रूप से झुलस गया।
यह भी पढ़ें: दिल्ली चुनाव: इन सीटों पर बिगड़ सकता है पूरा खेल, AAP-BJP-कांग्रेस को टेंशन
पुलिस के अनुसार, उसके साथियों ने तुरंत उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी हालत में सुधार हो रहा है। पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है। और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर मामले की छानबीन शुरु कर दी है।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।