
औरैया: बिधूना थाना क्षेत्र के दिल्ली से सगे भाई-बहनों के साथ गांव में भाई का जन्मदिन मनाने आ रही युवती का कार सवार 4-5 लोगों ने अपहरण का प्रयास किया। इस बीच कुछ दूरी के बाद कार पलट गई। कार पलटने पर बचाने पहुंची बहन को आरोपियों ने पिस्टल की बट से वार कर घायल कर दिया।
बर्थडे मनाने जा रहे थे घर भाई-बहन
इस बीच एक आरोपी को पकड़कर ग्रामीणों ने पुलिस के सुपुर्द कर दिया है। मिली जानकारी के अनुसार बिधूना कोतवाली अंतर्गत क्षेत्र के भाईपुर के रहने वाले किरन कुमार की बेटी रुचि, जुली, सुवी और बेटा अरुण दिल्ली में ही रहते हैं। अरुण अपना जन्मदिन मनाने के लिए शुक्रवार को भाई-बहनों के साथ गांव आ रहा था। रास्ते में बिधूना कस्बे से ई-रिक्शा से घर जाने के दौरान रायपुर के पास पीछे से आ रहे कार सवार लोगों ने सुवी का अपहरण करने का प्रयास किया। उसके चीखने की आवाज सुनकर ग्रामीणों के द्वारा भी कार का पीछा किया गया।
एक आरोपी को ग्रामीणों ने पकड़ा
तेज रफ्तार में गाड़ी मोड़ने से वाहन पलट गया। इस बीच मौके पर मौजूद भाई-बहनों से सुवी को बचाने का प्रयास किया। आरोपियों ने जूली के सिर पर पिस्टल की बट से हमला कर उसे घायल कर दिया। इस बीच ग्रामीणों की मदद से एक आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है। जबकि एक अन्य आरोपी मौके से फरार होने में कामयाब रहा है। घायल जूली को सीएचसी बिधूना में भर्ती करवाया गया था जहां से उसे सैफई रेफर कर दिया गया। मामले को लेकर पुलिस ने बताया कि पड़ताल की जा रही है। गाड़ी से हॉकी भी बरामद हुई है। सुवी को उसके परिजन घर लेकर गए हैं। पकड़े गए आरोपी से पूछताछ की जा रही है। अन्य आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस की टीम लगी हुई हैं।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।