सपा में भी जारी है स्वामी प्रसाद मौर्य का विरोध, रासुका लगाने की हुई मांग

Published : Feb 03, 2023, 01:50 PM IST
Swami Prasad Maurya

सार

रामचरितमानस को लेकर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद स्वामी प्रसाद मौर्य का विरोध उनकी भी पार्टी में देखने को मिल रहा है। सपा प्रवक्ता रोली तिवारी ने उन पर निशाना साधते हुए कई ट्वीट किए।

लखनऊ: रामचरितमानस को लेकर की गई टिप्पणी के बाद स्वामी प्रसाद मौर्य का विरोध लगातार देखने को मिल रहा है। इस बीच अब उनकी ही पार्टी के नेताओं के द्वारा मोर्चा खोल दिया गया है। समाजवादी पार्टी के कई नेता भी स्वामी प्रसाद मौर्य का विरोध करते नजर आ रहे हैं। सपा प्रवक्ता डॉ रोली तिवारी मिश्रा ने स्वामी प्रसाद मौर्य पर रासुका लगाने की मांग की है। डॉक्टर रोली ने इस बीच कई ट्वीट किए हैं। पीएम मोदी और सीएम योगी से उन्होंने सपा नेता पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।

 

 

सपा प्रवक्ता ने किए कई ट्वीट

सपा प्रवक्ता ने अपने ट्वीट्स में लिखा कि हर तरफ सनातन धर्म के खिलाफ साजिश हो रही है। हिंदू जातियों को बांटकर देश में गृहयुद्ध जैसी भूमिका की साजिश रची जा रही हैं। ट्वीट में उन्होंने लिखा कि यूपी में धार्मिक उन्माद और जातीय संघर्ष फैलाने की चेष्टा करने वाले स्वामी प्रसाद पर रासुका लगाई जाए। ऐसे धर्मद्रोहियों से राष्ट्र को खतरा है। इसके बाद उन्होंने अपने ट्वीट के माध्यम से साफ कर दिया कि वह जल्द ही अलग सियासी राह चुनने वाले हैं। अपने एक ट्वीट में उनके द्वारा लिखा गया कि एक ओर राजनीतिक पद लाभ थे और दूसरी ओर प्रभु श्रीराम और श्रीरामचरितमानस... मैंने प्रभु श्रीराम को चुना। इसके बाद से कयास लगाए जा रहे हैं कि रोली तिवारी जल्द ही सपा से किनारा करने वाली हैं। हालांकि इसके बाद उन्होंने बीजेपी की मंशा को लेकर भी सवाल खड़े किए हैं।

 

पार्टी में भी जारी है स्वामी का विरोध

आपको बता दें कि स्वामी प्रसाद मौर्य की ओर से की गई बयानबाजी के बाद लगातार राजनीतिक माहौल गरमाया हुआ है। इस बीच उनका विरोध सपा के कुछ नेताओं के द्वारा भी किया जा रहा है। माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में सपा दो धड़ों में बंटी दिखाई दे सकती हैं। पहले भी एक सपा नेता ने स्वामी प्रसाद मौर्य की टिप्पणी से आहत होकर पार्टी से इस्तीफा दे दिया था।

पत्नी ने प्रेमी और बहनोई के साथ मिलकर करवाई पति की हत्या, भाड़े के हत्यारों को दिए थे 7 लाख

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

जन्मदिन से पहले बृजभूषण शरण सिंह को मिला ऐसा तोहफा, कीमत सुनते ही चौंक गए
घर बसने से पहले दरार! दुल्हन बोली- दहेज मांगा, दूल्हे ने कहा-मोटापे की वजह से शादी तोड़ी