पत्नी ने प्रेमी और बहनोई के साथ मिलकर करवाई पति की हत्या, भाड़े के हत्यारों को दिए थे 7 लाख

धागा कारोबारी अमित गुप्ता की हत्या उसके पति ने ही करवाई थी। महिला ने इस काम में प्रेमी और बहनोई का भी साथ लिया था। पति की हरकतों से तंग आकर इस घटना का प्लान बनाया गया था।

फतेहपुर: मुंबई के धागा कारोबारी अमित गुप्ता की हत्या किसी और ने नहीं बल्कि उसकी ही पत्नी ने करवाई थी। अमित की पत्नी ने इस काम में प्रेमी और बहनोई का साथ लिया था। बिंदकी कोतवाली पुलिस ने सर्विलांस टीम की मदद से हत्या की घटना का पर्दाफाश कर चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। इस बीच प्रेमी और बहनोई समेत तीन लोग फरार हैं। फरार लोगों की गिरफ्तारी के लिए टीम दबिश दे रही है। 

पति प्रेमिका को दे रहा था पैसे, परेशान हो चुकी थी पत्नी

Latest Videos

आरोपी पत्नी ने बताया कि उसके पति के एक अन्य महिला के साथ अवैध संबंध थे। महिला ने उसकी आपत्तिजनक तस्वीरें भी उसने देख ली थीं। कुछ महीने पहले ही पति ने प्रेमिका को पैसे देने के लिए 40 लाख रुपए का एक फ्लैट बेच दिया था। इसके बाद अब वह दूसरा फ्लैट भी बेचने की तैयारी में था। इसी के चलते उसने प्रेमी और बहनोई की मदद लेकर सात लाख रुपए में पति को मारने की सुपारी दे डाली। इस मामले का खुलासा करने वाली टीम को 25 हजार रुपए का इनाम भी दिया गया है।

फरार लोगों की तलाश में जुटी पुलिस

घटना को लेकर सीओ बिंदकी और सर्विलांस टीम ने साक्ष्यों के आधार पर मृतक की पत्नी पूनम गुप्ता, शेरा उर्फ अंकित सिंह निवासी बसावनपुर औंग, अंशुल पासवान निवासी दुर्गागंज औंग और कानपुर नगर के निवासी केशव गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि अभी कानपुर के वीरनखेड़ा निवासी प्रेमी अविनाश यादव, बहनोई रामखेलावन, मोहित पासवान फरार हैं। इनकी तलाश में पुलिस की टीम लगी हुई है। पुलिस ने पकड़े गए लोगों के पास से तमंचा, जिंदा कारतूस, हत्या में इस्तेमाल किया गया सब्बल, मोबाईल, नीले और स्लेटी रंग की बाइकें, पिकअप बरामद किया है। पिकअप और बाइक को भी बरामद कर पुलिस ने सीज कर दिया है। आगे की पड़ताल पुलिस के द्वारा की जा रही है। 

'पहले चाय बिस्किट खिलाओ फिर बताऊंगी सच' हैवान बनी पत्नी ने गमछे से घोटा पति का गला, शव को दफन कर उसी पर बिछाई खाट

Share this article
click me!

Latest Videos

ब्राजील में संस्कृत मंत्रों के साथ हुआ पीएम मोदी का स्वागत, G20 Summit में होंगे शामिल
भारत की इस हाइपरसोनिक मिसाइल से कापेंगे चीन और पाकिस्तान, जानें क्या है इसमें खास
देश संविधान से चलना चाहिए और PM मोदी कहते हैं कि संविधान एक खोखली किताब है: राहुल गांधी
Astro Tips: धन लाभ के लिए घर में रोज कहां लगाएं 1 दीपक?
Nagpur Poha Shop पर पहुंचे Rahul Gandhi, फिर खुद भी किया ट्राई | Maharashtra Election 2024