आखिर कौन है रामपुर की सड़कों पर निर्वस्त्र होकर घूम रही यह महिला! रात में बजाती है डोर बेल, CCTV वीडियो वायरल

Published : Feb 03, 2023, 11:31 AM ISTUpdated : Feb 03, 2023, 11:32 AM IST
Rampur VIDEO

सार

रामपुर की सड़कों पर निर्वस्त्र होकर घूम रही एक महिला का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो सामने आने के बाद लोगों ने दहशत देखी जा रही है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। 

रामपुर: मिलक में नग्न होकर सड़कों पर घूम रही एक महिला चर्चा का विषय बनी हुई है। लोगों में इस महिला को लेकर खौफ बरकरार है। देर रात तक लोग जागने को मजबूर हैं। पुलिस भी इस मामले में जांच में जुटी हुई है और जिस जगह पर महिला को देखे जाने का सीसीटीवी वीडियो सामने आया था उसके आसपास के क्षेत्र में गस्त बढ़ाई गई है। क्षेत्रवासियों से भी अपील की जा रही है कि अगर कोई ऐसी महिला दिखे तो तत्काल पुलिस को सूचना दें।

पूर्व सभासद ने पुलिस से की शिकायत

आपको बता दें कि रामपुर का एक सीसीटीवी वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक महिला बिना कपड़ों के सड़कों पर घूमती हुई नजर आई। महिला ने एक घर में जाकर घंटी बजाई और इसके बाद वह वहां से चली गई। रविवार को मोहल्ला नसीराबाद की पूर्व सभासद सीमा देवी के घर के बाहर भी इस महिला ने दस्तक दी। उनके गेट पर खड़ी होकर वह बेल बजाती रही। उनके द्वारा अगले दिन इस मामले की तहरीर पुलिस को दी गई।

पुलिस जांच में जुटी, कहा- जल्द लगाया जाएगा पता

मामले को लेकर पुलिस ने बताया कि नग्न महिला का नगर की गलियों में घूमने का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस मामले को लेकर एक तहरीर भी पुलिस को प्राप्त हुई है। पुलिस तहरीर और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर महिला की तलाश में जुटी है। महिला का वीडियो सामने आने के बाद कई टीमों का गठन भी किया गया है। सीओ रवि खोखर ने भी कहा कि इस मामले में पुलिस पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है। टीमें जांच में लगी हैं और जल्द ही महिला का पता लगाया जाएगा। हालांकि इस बीच कॉलोनी के लोगों ने दहशत देखी जा रही है और शाम के बाद से ही सड़कों पर सन्नाटा हो जा रहा है। 

32 साल चला 150 रुपए घूस लेने का केस, पीड़ित की मौत के बाद आरोपी को हुई डेढ़ साल की सजा

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

यमुना एक्सप्रेसवे हादसा : जिंदा जल रहे थे यात्री, भयानक था कालरात्रि का मंजर
Delhi-Agra Expressway Accident: घने कोहरे में 7 बसें-3 कार आपस में टकराईं, चार की मौत