मीरा बनकर लड़की ने भगवान कृष्ण की मूर्ति से की शादी, जीवन की हर एक सांस को किया कान्हा के नाम

यूपी के जिले औरैया में एक ऐसा विवाह संपन्न हुआ जिसको देखकर हर कोई हैरान रह गया। भक्ति में लीन युवती ने अपना सारा जीवन कान्हा के साथ रहने की ठानी और उनकी मूर्ति से शादी कर ली।

औरैया: उत्तर प्रदेश के जिले औरैया में रविवार को हुए एक अनोखे विवाह की चर्चा चारों तरफ जारी है। दरअसल 31 साल की महिला भगवान कृष्ण के साथ परिणय सूत्र में बंध गई है। महिला ने अपना सारा जीवन भगवान कृष्ण के प्रति समर्पित कर दिया। यूपी की मीरा की हर सांस भगवान कृष्ण के नाम कर दी है। युवती ने भगवान कृष्ण की मूर्ति के साथ शादी की। बाकायदा विवाह की रस्में निभाई गईं और बारातियों को दावत भी दी गई।

पिता ने विवाह को लेकर की थी पूरी व्यवस्था

Latest Videos

जानकारी के अनुसार यह मामला शहर के बिधूना कस्बा के भरथना रोड का है। यहां पर स्थित एक आवास पर विवाह संपन्न हुआ जिसको देखकर हर कोई हैरान रह गया। यहां पर भक्ति में लीन युवती ने अपना सारा जीवन कान्हा के साथ रहने की ठान उनकी मूर्ति से शादी कर ली। महिला के पिता ने भगवान कृष्ण से विवाह करने की उसकी इच्छा को पूरा करते हुए समारोह की व्यवस्था की। शादी की सारी रस्में शनिवार की रात को पूरा किया गया।

पिता ने निभाई कन्यादान और द्वाराचार की रस्म

बता दें कि बिधूना कस्बा के निवासी रणजीत सिंह सोलंकी की 31 वर्षीय बेटी रक्षा सोलंकी कान्हा की भक्ति भावना में लीन होकर खुद मीरा जैसा प्रेम कर भगवान श्रीकृष्ण की मूर्ति के साथ शादी कर ली। जुलाई 2022 में सूजन के साथ वृंदावन गई थी, तभी से वह रट लगाई थी। बेटी को श्रीकृष्ण की भक्ति में लीन देख माता-पिता उसकी बात नहीं टाल सके। द्वारचार से लेकर कन्यादान तक युवती के पिता ने किया। पंडित ने विधि-विधान से द्वारचार कराकर जयमाल कार्यक्रम हुआ और फिर रविवार की सुबह युवती की विदाई हुई। युवती कान्हा की मूर्ति कार से लेकर रिश्तेदार के यहां पहुंची।

मुंहबोले फूफा ने 4 साल की बच्ची से किया रेप, बुआ को बताने की मिली खौफनाक सजा, दोस्त की मदद से मासूम को लगाया ठिकाने

Share this article
click me!

Latest Videos

Meerut Murder Case: Muskan-Saurabh के पड़ोसियों ने सौरभ हत्याकांड पर क्या कुछ बताया?
केरल भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष बनने जा रहे राजीव चंद्रशेखर, जानें अब तक का सफर
मुस्लिम संगठन ने सीएम Nitish Kumar की Iftar पार्टी को किया बॉयकॉट, तो Chirag Paswan ने उठाए सवाल
Surbhi Raj Murder Case: Patna Lady Doctor Murder की पूरी कहानी, गोलियों से भूना | Bihar Police
Sushant Singh Rajput Death Case को किया गया बंद, क्या बोले Bihar के पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे