मीरा बनकर लड़की ने भगवान कृष्ण की मूर्ति से की शादी, जीवन की हर एक सांस को किया कान्हा के नाम

Published : Mar 14, 2023, 06:17 PM ISTUpdated : Mar 14, 2023, 08:22 PM IST
Auraiya

सार

यूपी के जिले औरैया में एक ऐसा विवाह संपन्न हुआ जिसको देखकर हर कोई हैरान रह गया। भक्ति में लीन युवती ने अपना सारा जीवन कान्हा के साथ रहने की ठानी और उनकी मूर्ति से शादी कर ली।

औरैया: उत्तर प्रदेश के जिले औरैया में रविवार को हुए एक अनोखे विवाह की चर्चा चारों तरफ जारी है। दरअसल 31 साल की महिला भगवान कृष्ण के साथ परिणय सूत्र में बंध गई है। महिला ने अपना सारा जीवन भगवान कृष्ण के प्रति समर्पित कर दिया। यूपी की मीरा की हर सांस भगवान कृष्ण के नाम कर दी है। युवती ने भगवान कृष्ण की मूर्ति के साथ शादी की। बाकायदा विवाह की रस्में निभाई गईं और बारातियों को दावत भी दी गई।

पिता ने विवाह को लेकर की थी पूरी व्यवस्था

जानकारी के अनुसार यह मामला शहर के बिधूना कस्बा के भरथना रोड का है। यहां पर स्थित एक आवास पर विवाह संपन्न हुआ जिसको देखकर हर कोई हैरान रह गया। यहां पर भक्ति में लीन युवती ने अपना सारा जीवन कान्हा के साथ रहने की ठान उनकी मूर्ति से शादी कर ली। महिला के पिता ने भगवान कृष्ण से विवाह करने की उसकी इच्छा को पूरा करते हुए समारोह की व्यवस्था की। शादी की सारी रस्में शनिवार की रात को पूरा किया गया।

पिता ने निभाई कन्यादान और द्वाराचार की रस्म

बता दें कि बिधूना कस्बा के निवासी रणजीत सिंह सोलंकी की 31 वर्षीय बेटी रक्षा सोलंकी कान्हा की भक्ति भावना में लीन होकर खुद मीरा जैसा प्रेम कर भगवान श्रीकृष्ण की मूर्ति के साथ शादी कर ली। जुलाई 2022 में सूजन के साथ वृंदावन गई थी, तभी से वह रट लगाई थी। बेटी को श्रीकृष्ण की भक्ति में लीन देख माता-पिता उसकी बात नहीं टाल सके। द्वारचार से लेकर कन्यादान तक युवती के पिता ने किया। पंडित ने विधि-विधान से द्वारचार कराकर जयमाल कार्यक्रम हुआ और फिर रविवार की सुबह युवती की विदाई हुई। युवती कान्हा की मूर्ति कार से लेकर रिश्तेदार के यहां पहुंची।

मुंहबोले फूफा ने 4 साल की बच्ची से किया रेप, बुआ को बताने की मिली खौफनाक सजा, दोस्त की मदद से मासूम को लगाया ठिकाने

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

कबड्डी प्रतियोगिता 2025: UP चैम्पियन-पूर्वोत्तर रेलवे उपविजेता, CM योगी ने खिलाड़ियों को सम्मानित किया
योगी सरकार की सशक्तिकरण नीति से सर्वोदय विद्यालय के छात्रों की राष्ट्रीय स्तर पर चमक