4 साल की बच्ची से फूफा ने किया रेप, मासूम ने जब बताना चाहा तो दरिंदे ने घोंट दिया गला-पॉलीथिन में भरकर फेंक दिया 2 KM दूर

Published : Mar 14, 2023, 05:30 PM ISTUpdated : Mar 14, 2023, 05:50 PM IST
Ghaziabad

सार

यूपी के जिले गाजियाबाद में फूफा ने चार साल की बच्ची के साथ रेप कर उसकी हत्या कर दी। इतना ही नहीं मासूम को प्लास्टिक बैग में रखकर दो किलोमीटर दूर फेंक दिया। फिलहाल पुलिस ने हत्यारे फूफा और उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया है।

गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश के जिले गाजियाबाद में दो दिन पहले मासूम के साथ रेप के बाद हत्या किसी और ने नहीं बल्कि उसके मुंहबोले फूफा ने की थी। हैरान करने वाली बात तो यह है कि वह बच्ची का केयर टेकर भी था। पुलिस द्वारा पूछताछ में यह बाद सामने आई है कि बच्ची पर गलत नीयत रखता था और पहले भी शर्मनाक हरकत कर चुका था। चार साल की मासूम ने जब यह बात अपनी बुआ को बतानी चाही तो आरोपी ने उसका मुंह दबाकर हत्या कर दी।

साल 2022 में बच्ची के पिता की हो चुकी है मौत

इतना ही नहीं हत्यारे युवक ने दोस्त की मदद से शव तीन किलोमीटर दूर फेंक आया। फिलहाल पुलिस ने आरोपी युवक और उसके दोस्त को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले को लेकर डीसीपी विवेक चंद्र राय का कहना है कि बीते 12 मार्च की सुबह टीला मोड़ थाना क्षेत्र में पंचशील कॉलोनी के पास झाड़ियों में एक बच्ची की लाश मिली थी। उन्होंने बताया कि मासूम की पहचान डिफेंस कॉलोनी में रहने वाली बच्ची के रूप में हुई। उसके बारे में जानकारी करने पर पता चला कि बच्ची के पिता की 28 जनवरी, 2022 को मौत हो चुकी है और मां मानसिक रूप से विक्षिप्त थी। वह भी 6 महीने पहले उसको छोड़कर कहीं जा चुकी थी।

मासूम को डिफेंस कॉलोनी में रहने वाले अजय ने लिया था गोद

डीसीपी ने आगे बताया कि ऐसे में करीब एक महीने पहले डिफेंस कॉलोनी में रहने वाले अजय भाटी ने उसको गोद ले लिया। अजय भाटी की पत्नी इस बच्ची की मुंहबोली बुआ लगती थी। पुलिस द्वारा पूछताछ में अजय ने बताया कि उसके दो बच्चे पहले से हैं और अब यह बच्ची भी बेटी की तरह साथ रह रही था। 11 मार्च की दोपहर को तीनों बच्चे दुकान पर सामान लेने के लिए गए थे लेकिन बच्ची घर लौटकर नहीं आई। उसके बाद पुलिस ने अजय के इस बयान के बाद घर के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज देखा तो पता चला कि सामान लेने के लिए अजय के दो बच्चे ही गए थे। बच्ची उनके साथ नहीं थी। यहां से पुलिस को अजय पर शक गहरा हो गया।

अजय की बातों से पुलिस को हुआ शक, शुरू कर दी थी छानबीन

पुलिस ने घर के अंदर छानबीन की तो शक हुआ कि जैसे फर्श पर कुछ धब्बे थे और उनको मिटाया गया है। पुलिस ने इसकी पुष्टि के लिए फोरेंसिक टीम को बुलावाया। केमिकल टेस्ट में ब्लू कलर के निशान आ गए, जो खून के थे। उन्हें धोया गया था। इसके बाद पुलिस ने अजय भाटी को कस्टडी में ले लिया। पूछताछ में उसने जो कुछ बताया, वह बेहद चौंकाने वाला था और उसकी बातों को सुनकर सभी को होश उड़ गए।

दोस्त के साथ प्लास्टिक के बैग में रखकर आरोपी ने लाश को फेंका

हत्यारे मुंहबोले फूफा अजय भाटी ने स्वीकार किया है उसने बच्ची के साथ कई बार दुष्कर्म कर चुका था। 11 मार्च की दिन भी उसने यही हरकत की और इस पर बच्ची ने अपनी बुआ को बताने के लिए कहा तो वह उसको डराने लगा और थप्पड़ मारा। उसके द्वारा मारे गए थप्पड़ से वह जमीन पर गिर पड़ी और उसकी नाक से खून बहने लगा। सच सामने आने के डर की वजह से उसको कमरे में ले गया और बच्ची का मुंह और गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। इतना ही नहीं आरोपी ने दिनभर शव को घर में ही रखा और पत्नी से कह दिया कि बच्ची गायब हो गई है। पुलिस को भी उसने यही सूचना दी और देर रात दोस्त के साथ प्लास्टिक के थैले में रखकर 2 किलोमीटर दूर फेंक आए। फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

अयोध्या: 3 गुना हुई अयोध्या राम मंदिर को दान में मिलने वाली राशि, जल्द बनेगा तिरुपति बालाजी जैसा सिस्टम

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

कबड्डी प्रतियोगिता 2025: UP चैम्पियन-पूर्वोत्तर रेलवे उपविजेता, CM योगी ने खिलाड़ियों को सम्मानित किया
योगी सरकार की सशक्तिकरण नीति से सर्वोदय विद्यालय के छात्रों की राष्ट्रीय स्तर पर चमक