सार

अयोध्या राम मंदिर का निर्माण कार्य के लिए आने वाली दान की राशि में कई गुना इजाफा हुआ है। बताया गया कि जल्द ही यहां दान की राशि के लिए तिरुपति मंदिर जैसा सिस्टम बनाया जाएगा।

अयोध्या: राम मंदिर में दान के रूप में मिलने वाली राशि 3 गुना हो गई है। मंदिर न्यास के अधिकारी ने जानकारी दी कि 15 दिनों के भीतर ही मंदिर में रखी दानपेटी में 1 करोड़ से ज्यादा की राशि आई है। राम मंदिर ट्रस्ट के कार्यालय प्रभारी प्रकाश गुप्ता के अनुसार दान की गिनती और जमा करने वाले बैंक अधिकारियों ने ट्रस्ट को बताया कि जनवरी 2023 से अब तक दान तीन गुना बढ़ गया है।

जल्द ही तिरुपति बालाजी के तर्ज पर बनेगी व्यवस्था

बताया गया है कि ट्रस्ट के बैंक खाते में गिनती और नकदी को जमा करने के लिए भारतीय स्टैट बैंक ने विशेषतौर पर 2 अधिकारियों को नियुक्त किया है। वहीं रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय के द्वारा जानकारी दी कि राम मंदिर में आने वाला दान तेजी के साथ बढ़ गया है। आने वाले समय में भी तिरुपति बालाजी की तर्ज पर व्यवस्था की जाएगी। इसकी गिनती के लिए सैकड़ों कार्यकर्ता भी वहां पर इकट्ठा होंगे।

तेजी से चल रहा निर्माण कार्य, दिव्य स्वरूप देने का काम है जारी

गौरतलब है कि अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि मंदिर का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। ऐसे में मंदिर को दिव्य स्वरूप देने का काम जारी है। बताया गया कि दिसंबर 2023 तक भगवान राम का गर्भगृह बनकर तैयार होगा और जनवरी 2024 में मकर संक्रांति के बाद गर्भगृह को भक्तों के लिए खोल दिया जाएगा। आपको बता दें कि मंदिर में गर्भगृह में स्थापित होने वाली रामकला की प्रतिमा और अन्य प्रतिमाओं के लिए शिलाओं का परीक्षण किया गया। इसके लिए नेपाली से पहुंची देव शिलाओं के बाद कर्नाटक से भी शिला अयोध्या पहुंची थी। ज्ञात हो कि कर्नाटक से लाई गई शिला को रामसेवकपुरम में देव शिला के पास रखा गया। आपको बता दें कि मंदिर के गर्भगृह का पिलर 14 फिट तक बनकर तैयार है। बताया जा रहा है कि मंदिर निर्माण का पहला चरण अगस्त 2023 तक पूरा होगा। इसके बाद मंदिर निर्माण का दूसरा चरण दिसंबर 2024 तक पूरा होगा। जबकि 2025 तक मंदिर पूरी तरह से आकार ले चुका होगा।

यूपी के मंदिर और शक्तिपीठों ने होगा रामायण और दुर्गा सप्तशती का पाठ, जानिए योगी सरकार ने नवरात्रि से पहले सभी जिलों को क्या दिया निर्देश