Mathura News: ASI ने मथुरा के श्रीकृष्ण जन्मभूमि पर RTI का दिया जवाब, कहा- 'औरंगजेब ने तोड़ा था मंदिर'

Published : Feb 04, 2024, 11:39 AM IST
Shri Krishna temple in Mathura

सार

मुगल तानाशाह औरंगजेब ने 1670 ई. में मथुरा में केशवदेव के मंदिर को ध्वस्त करने का फरमान जारी किया। उसके बाद, वहां एक शाही ईदगाह मस्जिद का निर्माण किया गया।

मथुरा। भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) ने मुगल तानाशाह औरंगजेब द्वारा मथुरा में कृष्ण जन्मभूमि के विध्वंस के बारे में 1920 के ऐतिहासिक रिकॉर्ड के आधार पर जानकारी प्रदान की। उत्तर प्रदेश के मैनपुरी निवासी अजय प्रताप सिंह ने एएसआई के अधीक्षण पुरातत्वविद् के समक्ष सूचना का अधिकार (RTI ) दायर किया था। मैनपुरी निवासी ने मथुरा में कृष्ण जन्मभूमि के बारे में विशेष जानकारी मांगी थी, जहां 1670 ई. में शाही ईदगाह बनाने के लिए केशदेव के मंदिर को नष्ट कर दिया गया था।

मैनपुरी निवासी अजय प्रताप सिंह ने ASI से नवंबर 1920 में किए गए सर्वेक्षण का विवरण उपलब्ध कराने को कहा था। उन्होंने ASI से कहा था कि उसे स्मारक के नाम की पूरी अधिसूचना विवरण प्रदान करें। इस पर आगरा के पुरातत्व विभाग ने बताया कि औरंगजेब द्वारा मंदिर तोड़कर बनवाई गई मस्जिद के स्थान पर ही शाही ईदगाह मस्जिद का निर्माण हुआ है।

RTI की रिपोर्ट

RTI की रिपोर्ट के मुताबिक कटरा टीले का हिस्सा, जो नजूल किरायेदारों की स्थिति में नहीं हैं।  उस जगह पर पहले केशवदेव का मंदिर था, जिसे ध्वस्त कर दिया गया था । उस स्थान का इस्तेमाल औरंगजेब की मस्जिद के लिए किया गया था, जो इलाके में स्थित है। वहीं, मथुरा में प्रारंभिक और अंतिम अधिसूचना संख्या और तिथियां शामिल थीं। अपने जवाब में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण ने 1920 के अपने सर्वेक्षण विवरण संलग्न किए। कृष्ण जन्मभूमि मंदिर परिसर को 39 स्मारकों के समूह में 37वें नंबर पर सूचीबद्ध किया गया था।

मुगल तानाशाह औरंगजेब फरमान

मुगल तानाशाह औरंगजेब ने 1670 ई. में मथुरा में केशवदेव के मंदिर को ध्वस्त करने का फरमान जारी किया। उसके बाद, वहां एक शाही ईदगाह मस्जिद का निर्माण किया गया। ऐसा माना जाता है कि हिंदू मंदिर को तोड़कर बनाई गई मस्जिद में औरंगजेब खुद नमाज पढ़ता था। मथुरा में यह विवाद 13.37 एकड़ जमीन के मालिकाना हक को लेकर है। श्री कृष्ण जन्मभूमि के पास 10.9 एकड़ जमीन है, जबकि शाही ईदगाह मस्जिद के पास ढाई एकड़ जमीन है। पूरी जमीन हिंदू पक्ष की है।

 

ये भी पढ़ें: UP Crime: डकैती के दौरान सब-इंस्पेक्टर पर गोली चलाने वाला लुटेरा पुलिस एनकाउंटर में हुआ ढेर! 11 दिन पहले दारोगा को मारी थी गोली

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Human Rights Day: UP मानव अधिकार आयोग में भव्य समारोह, न्यायमूर्तियों ने रखे अपने विचार
योगी सरकार बदल रही संभल की दिशा: सुरक्षा, संस्कृति, शिक्षा और विकास का नया मॉडल