UP Crime: डकैती के दौरान सब-इंस्पेक्टर पर गोली चलाने वाला लुटेरा पुलिस एनकाउंटर में हुआ ढेर! 11 दिन पहले दारोगा को मारी थी गोली

विनय कुमार ने 22 जनवरी की रात कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र में कार लूटने की कोशिश की थी, जिसको लेकर पुलिस ने कार्रवाई की। पुलिस ने ृ कहा कि वाहन में जीपीएस लगा था, इसलिए पुलिस लुटेरों का पता लगाने में कामयाब रही और उनका पीछा करना शुरू कर दिया।

sourav kumar | Published : Feb 4, 2024 5:26 AM IST / Updated: Feb 04 2024, 10:57 AM IST

मेरठ। मेरठ में 11 दिन पहले एक व्यक्ति ने अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर एक सब-इंस्पेक्टर पर कार लूटने के क्रम में गोली चला दी थी। इसके बाद बीते शनिवार (3 फरवरी) को आरोपी की पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में गोली लगने से मौत हो गई। बता दें कि 22 जनवरी को आरोपी विनय कुमार पुलिस पर गोलियां चलाकर भाग निकला था, जिसमें सब इंस्पेक्टर मुनेश कुमार घायल हो गए थे। मेरठ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) रोहित सिंह सजवान ने कहा कि पुलिस मुठभेड़ में जवाबी कार्रवाई में गोली लगने के बाद शनिवार देर शाम इलाज के दौरान विनय कुमार की मौत हो गई।

विनय कुमार ने 22 जनवरी की रात कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र में कार लूटने की कोशिश की थी, जिसको लेकर पुलिस ने कार्रवाई की। पुलिस ने कार लूटने के घटना के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि वाहन में जीपीएस लगा था, इसलिए पुलिस लुटेरों का पता लगाने में कामयाब रही और उनका पीछा करना शुरू कर दिया। अधिकारी ने बताया कि पीछा करने पर कार लुटेरों ने पुलिस पर गोली चला दी और पुलिस चौकी प्रभारी मुनेश कुमार के सीने में गोली मार दी। हालांकि, गोली लगने के बाद मुनेश कुमार को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जो फिलहाल घाव से उबर रहे हैं।

Latest Videos

आगरा भागने की प्लानिंग कर रहे थे लुटेरे

मेरठ के एसएसपी ने कहा कि पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की मदद से लुटेरों की पहचान विनय वर्मा, अनुज और नरेश सागर के रूप में की है।उन्होंने बताया कि शनिवार शाम को विनय वर्मा और नरेश सागर को बस से आगरा भागने की योजना बनाते समय गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के दौरान वर्मा ने कबूल किया कि उसने ही पुलिस पर गोली चलाई थी। एसएसपी ने कहा, उसे उस स्थान पर ले जाया गया जहां उसने घटना में इस्तेमाल हथियार छुपाया था।

अधिकारी के अनुसार, घटनास्थल पर रहते हुए वर्मा ने फिर से पुलिस हिरासत से भागने की कोशिश की और एक कांस्टेबल को अपनी बांह में गोली मार दी।उन्होंने कहा कि पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में वर्मा को घेर लिया और उन पर गोली चला दी।

ये भी पढ़ें: योगी आदित्यनाथ बनें सीएम नंबर वन, ट्वीटर पर 27.4 मिलियन फॉलोअर्स के साथ टॉप पोजिशन किया हासिल

आरोपी पर छह से अधिक मामले दर्ज

एसएसपी ने कहा, "पुलिस की गोलीबारी में विनय गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे अस्पताल ले जाया गया जहां उसने दम तोड़ दिया।" उन्होंने कहा, "वर्मा के खिलाफ जिले के पुलिस स्टेशन में हत्या के प्रयास, डकैती, गैंगस्टर एक्ट और चोरी के छह से अधिक मामले दर्ज हैं।"

Share this article
click me!

Latest Videos

Ganesh Chaturthi 2024: देखें लालबागचा राजा की मंत्रमुग्ध कर देने वाली पहली झलक | LaLbaugcha Raja
कोलकाता केस: लेडी डॉक्टर रेप मर्डर में कौन-कौन गुनहगार, आखिर कब पूरी होगी जांच?
Hartalika Teej 2024 Vrat Niyam: हरतालिका तीज व्रत में भूलकर भी न करें ये 4 गलतियां, जानें नियम
यूक्रेन के साथ बातचीत को लेकर पुतिन ने दिया बड़ा संकेत, भारत समेत इन 3 देशों पर जताया भरोसा
Supreme Court on CM Kejriwal Bail: केजरीवाल की जमानत पर हुई सुप्रीम सुनवाई, जमकर हुई बहस