कबड्डी प्रतियोगिता 2025: UP चैम्पियन-पूर्वोत्तर रेलवे उपविजेता, CM योगी ने खिलाड़ियों को सम्मानित किया

Published : Dec 05, 2025, 07:56 AM IST
Avaidyanath kabaddi 2025 UP champion CM Yogi Adityanath felicitate winners

सार

अखिल भारतीय प्राइजमनी पुरुष कबड्डी प्रतियोगिता 2025 में UP की टीम विजेता बनी। पूर्वोत्तर रेलवे उपविजेता रही। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विजेता, उपविजेता और तीसरे स्थान पर रही हरियाणा-आंध्र प्रदेश टीमों को ट्रॉफी और नकद पुरस्कार प्रदान किए।

गोरखपुर। ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ जी महाराज सप्तम् अखिल भारतीय प्राइजमनी पुरुष कबड्डी प्रतियोगिता-2025 में उत्तर प्रदेश की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए खिताब अपने नाम किया। प्रतियोगिता में पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर की टीम उपविजेता रही। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विजेता और उपविजेता टीमों के खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरित किए।

विजेताओं को ट्रॉफी और नकद पुरस्कार

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश टीम को दो लाख रुपये का चेक, ट्रॉफी और खिलाड़ियों को मेडल प्रदान किए। पूर्वोत्तर रेलवे की उपविजेता टीम को एक लाख रुपये का चेक और ट्रॉफी दी गई। खिलाड़ियों को भी मेडल देकर सम्मानित किया गया। तीसरे स्थान पर रही हरियाणा और आंध्र प्रदेश की टीमों को ट्रॉफी और 50-50 हजार रुपये का पुरस्कार दिया गया। मुख्यमंत्री ने सभी विजेता और उपविजेता खिलाड़ियों के साथ सामूहिक फोटो भी खिंचवाई।

कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों की उपस्थिति

इस अवसर पर महापौर डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव, जिला पंचायत अध्यक्ष साधना सिंह, विधान परिषद सदस्य डॉ. धर्मेंद्र सिंह, विधायक फतेह बहादुर सिंह, महेंद्र पाल सिंह, प्रदीप शुक्ला, भाजपा जिलाध्यक्ष जनार्दन तिवारी, डॉ. विभ्राट चंद कौशिक, पूर्व महापौर डॉ. सत्या पांडेय, कृषि उत्पादन आयुक्त दीपक कुमार और खेल निदेशक डॉ. आरपी सिंह समेत कई जनप्रतिनिधि और अधिकारी उपस्थित रहे।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

योगी सरकार की सशक्तिकरण नीति से सर्वोदय विद्यालय के छात्रों की राष्ट्रीय स्तर पर चमक
योगी सरकार की बाल श्रमिक विद्या योजना से 20 जिलों में 2000 बच्चों को मिलेगा लाभ