अयोध्या में 15 दिन न आएं…राम मंदिर ट्रस्ट की अपील, जानिए क्या है कारण?

Published : Jan 28, 2025, 04:39 PM IST
ayodhya champat rai appeal mauni amavasya prayagraj kumbh 10 crore devotees

सार

मौनी अमावस्या पर प्रयागराज कुंभ में 10 करोड़ से ज़्यादा श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है। चंपत राय ने स्थानीय लोगों से अपील की है कि वे 15 दिन बाद अयोध्या दर्शन करें ताकि भीड़भाड़ से बचा जा सके।

मौनी अमावस्या पर प्रयागराज के महाकुंभ मेला में इस साल ऐतिहासिक भीड़ जुटने की संभावना है, जहां 10 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं के आने का अनुमान है। इस दिन गंगा स्नान के लिए पहुंचे श्रद्धालुओं की भारी संख्या ने संगम तट पर व्यवस्था को चुनौतीपूर्ण बना दिया है। वहीं, इस अवसर पर श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपत राय ने आस-पड़ोस के श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे 15 दिन बाद अयोध्या दर्शन के लिए जाएं, ताकि रामलला के दर्शन में कोई परेशानी न हो।

प्रयागराज में बढ़ी श्रद्धालुओं की संख्या

मौनी अमावस्या के दिन 29 जनवरी को महाकुंभ में लाखों श्रद्धालु गंगा स्नान के लिए संगम तट पर पहुंचेंगे, और इस दिन अनुमानित 10 करोड़ लोग स्नान करेंगे। चंपत राय ने बताया कि इस भारी संख्या में लोग अयोध्या भी पहुंच रहे हैं, जिससे राम नगरी में भी भीड़ बढ़ गई है। उन्होंने कहा, "अयोध्या की सीमित आबादी और आकार को देखते हुए, इतनी बड़ी संख्या में भक्तों को एक दिन में रामलला के दर्शन कराना मुश्किल हो रहा है।"

यह भी पढ़ें : महाकुंभ में मोनालिसा का बिज़नेस हुआ फ्लॉप, 35 हज़ार कर्ज लेकर लौटीं घर! कहा…

चंपत राय की अपील

चंपत राय ने स्थानीय श्रद्धालुओं से आग्रह किया कि वे 15 से 20 दिन के भीतर अयोध्या आएं ताकि दूर-दूर से आने वाले भक्तों को आसानी से दर्शन मिल सकें। उन्होंने यह भी कहा कि बसंत पंचमी के बाद फरवरी माह में मौसम भी अनुकूल रहेगा और इससे श्रद्धालुओं को यात्रा में सहूलियत होगी।

प्रयागराज के घाटों पर व्यवस्था

मौनी अमावस्या पर आने वाले करोड़ों श्रद्धालुओं को किसी भी असुविधा से बचाने के लिए प्रयागराज में व्यापक व्यवस्था की गई है। 12 किमी क्षेत्र में बनाए गए 44 घाटों पर स्नान के लिए तैयारियां पूरी हैं। यहां एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार और पीसीएस अधिकारियों की तैनाती की गई है, साथ ही संगम तट पर ऐरावत और अरैल घाटों पर IAS-IPS अधिकारियों को भी तैनात किया गया है।

यह भी पढ़ें : शारीरिक अड़चन पर भारी आस्था, व्हीलचेयर पर महाकुंभ पहुंचे रिटायर्ड शिक्षक, कहा…

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार की सशक्तिकरण नीति से सर्वोदय विद्यालय के छात्रों की राष्ट्रीय स्तर पर चमक
योगी सरकार की बाल श्रमिक विद्या योजना से 20 जिलों में 2000 बच्चों को मिलेगा लाभ