अयोध्या दीपोत्सव 2025: विदेशी पर्यटक भी मंत्रमुग्ध, राम की पैड़ी-सरयू घाट की रोशनी ने जीता दिल

Published : Oct 20, 2025, 11:20 AM IST
ayodhya deepotsav 2025 foreign visitors ram ki paidi saryu ghat

सार

दीपोत्सव 2025 में अयोध्या की जगमगाती राम की पैड़ी और सरयू घाट ने देश-विदेश के श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। विदेशी पर्यटक भी जय श्रीराम के उद्घोष करते नजर आए और दीपोत्सव का आनंद लिया।

अयोध्या। दीपों की रोशनी से जगमगाई अयोध्या की भव्यता ने न केवल देशवासियों का दिल जीता, बल्कि विदेशों से आए मेहमान भी इस अद्भुत दृश्य को देखकर अभिभूत हो गए। दीपोत्सव 2025 में बड़ी संख्या में विदेशी श्रद्धालु अपने परिवार और मित्रों के साथ आए और इस अनोखे त्योहार का आनंद लिया।

राम की पैड़ी और सरयू घाट पर दीपों की झिलमिलाहट

राम की पैड़ी, धर्मपथ और सरयू घाट पर दीपों की जगमगाहट और पुष्पवर्षा के बीच विदेशी मेहमानों ने भी जय श्रीराम के उद्घोष किए। रूस, पोलैंड, यूक्रेन, श्रीलंका सहित कई देशों से आए श्रद्धालु दीपोत्सव की भव्यता देखकर अत्यंत प्रभावित हुए।

विदेशी मेहमानों में दीपोत्सव का उत्साह

अयोध्या में उमड़े श्रद्धालुओं के जनसैलाब ने विदेशी मेहमानों की खुशी को दोगुना कर दिया। वे दीपों की रोशनी में अपने साथियों के साथ फोटो और सेल्फी लेते नजर आए। राम की पैड़ी और सरयू घाट के दिव्य दृश्य ने उन्हें पूरी तरह मंत्रमुग्ध कर दिया। कई विदेशी पर्यटक दीपोत्सव की हर झलक अपने कैमरे में कैद करते रहे और उत्साह के साथ जय श्रीराम के उद्घोष किए।

पोलैंड की सिवोना ने कहा: “अयोध्या के लोग बहुत फ्रैंडली हैं”

पोलैंड की टूरिस्ट सिवोना ने कहा कि वो अपने दोस्तों के साथ पहली बार अयोध्या आई और यहां के लोग हमेशा मुस्कुराते रहते हैं। बहुत खुशमिजाज और फ्रैंडली हैं। अयोध्या दिल्ली जैसा बड़ा शहर नहीं है, लेकिन यहां आकर हमें बहुत शांति और प्रसन्नता मिली।”

यूक्रेन की नतालिया ने अनुभव साझा किया: “अयोध्या बहुत अद्भुत है”

यूक्रेन से आई नतालिया ने कहा, “यहां के लोग बहुत मिलनसार हैं। अयोध्या देखकर मुझे बेहद अद्भुत अनुभव हुआ। यह जगह शांति और सकारात्मक ऊर्जा से भरी हुई है। मैंने पहले कभी इतना बड़ा सांस्कृतिक और धार्मिक आयोजन नहीं देखा। दीपों का यह समुद्र किसी स्वर्गिक दृश्य जैसा लगा।”

पोलैंड की महिला श्रद्धालु बोलीं: “अयोध्या आई हूं, बहुत इम्प्रेस हूं”

पोलैंड से आई एक अन्य महिला श्रद्धालु ने कहा, “मैं यहां पहली बार आई हूं। अयोध्या आकर मुझे बहुत अच्छा लगा। यहां की भक्ति और लोगों के प्यार ने मुझे बहुत प्रभावित किया।” उन्होंने उत्साह के साथ जय श्रीराम का उद्घोष किया। उनकी आवाज में भक्ति और उत्साह का ऐसा मिश्रण था कि आस-पास मौजूद भारतीय श्रद्धालु भी भावविभोर हो उठे।

यह भी पढ़ें

दीपोत्सव 2025 में अयोध्या जगमगाई: युवाओं ने कहा- 'हमारे आइकॉन हैं योगी आदित्यनाथ, बदली रामनगरी की तस्वीर'

योगी सरकार की सख्त कार्रवाई: कोडीनयुक्त कफ सिरप और नशीली दवाओं के अवैध व्यापार पर यूपी में बड़ा अभियान

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

योगी सरकार का बड़ा ऐलान, अब बाबा साहेब की प्रतिमा को मिलेगी फुल सिक्योरिटी
IndiGo flights : कभी गु्स्सा तो कभी आंसू, वाराणसी में बुजुर्ग यात्रियों का दर्द