यात्री दहशत में! Ayodhya Express में बम की धमकी, दो घंटे तक रोकी गई ट्रेन

Published : Mar 08, 2025, 09:58 AM IST
ayodhya express bomb threat train search lucknow charbagh barabanki

सार

Charbagh station bomb threat: अयोध्या एक्सप्रेस में बम की धमकी से हड़कंप! कोच में मिला संदिग्ध संदेश, मचा डर। पुलिस जांच जारी, हाई अलर्ट!

Ayodhya Express bomb threat: शुक्रवार देर शाम अयोध्या से दिल्ली जा रही अयोध्या एक्सप्रेस (14205) में बम होने की धमकी मिलने से हड़कंप मच गया। यह धमकी फोन कॉल के जरिए दी गई थी, जिसके बाद रेलवे प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गईं। फोन कॉल करने वाले अज्ञात व्यक्ति ने दावा किया कि ट्रेन को चारबाग स्टेशन से पहले बम से उड़ा दिया जाएगा। इस सूचना के मिलते ही रेलवे सुरक्षा बल (RPF), राजकीय रेलवे पुलिस (GRP) और बम निरोधक दस्ते ने ट्रेन की सघन तलाशी शुरू कर दी।

यह भी पढ़ें: अयोध्या में श्रद्धालुओं का सैलाब, रामलला के दरबार में रचा इतिहास!

ट्रेन के भीतर मिला संदिग्ध दहशत भरा संदेश

पुलिस की तलाशी के दौरान एस-8 कोच के शौचालय में एक संदिग्ध संदेश लिखा मिला, जिसमें कहा गया था कि 'बम मिनी आरडीएक्स 8/7 यूसी 100 मिमी टाइमर' ट्रेन को चारबाग स्टेशन पर उड़ा देगा। संदेश में यह भी दावा किया गया था कि बम एस-4/एस-5 कोच में एक बैग में रखा गया है। धमकी के बाद बाराबंकी से लखनऊ तक हाई अलर्ट जारी कर दिया गया। खुफिया एजेंसियां भी सतर्क हो गईं और रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई। ट्रेन के बाराबंकी पहुंचते ही सभी डिब्बों की गहन जांच की गई।

बाराबंकी एसपी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि सेना के बम निरोधक दस्ते को भी बुलाया गया और कॉल करने वाले व्यक्ति की तलाश की जा रही है। जीआरपी प्रभारी जयराम यादव ने जानकारी दी कि दो घंटे तक गहन तलाशी के बाद ट्रेन को लखनऊ के लिए रवाना कर दिया गया।

यह भी पढ़ें: अयोध्या राम मंदिर को उड़ाने की थी प्लानिंग, फ़िल्मी स्टाइल में ATS ने किया 19 साल के युवक को गिरफ्तार!

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

कबड्डी प्रतियोगिता 2025: UP चैम्पियन-पूर्वोत्तर रेलवे उपविजेता, CM योगी ने खिलाड़ियों को सम्मानित किया
योगी सरकार की सशक्तिकरण नीति से सर्वोदय विद्यालय के छात्रों की राष्ट्रीय स्तर पर चमक