अयोध्या में बस-ट्रक की भीषण टक्कर में चार की मौत, घंटों रेस्क्यू के बाद 40 घायलों को निकाला गया बाहर

यूपी के जिले अयोध्या में शुक्रवार की रात भीषण सड़क हादसे में चार लोगों की मौके पर मौत और 40 लोग घायल हो गए। हादसा लखनऊ से अंबेडकरनगर जा रही प्राइवेट बस पर मार्बल डस्ट से लदा ट्रक पलट गया।

अयोध्या: उत्तर प्रदेश के जिले अयोध्या में शुक्रवार की रात भीषण सड़क हादसा हो गया। दरअसल शहर के अंतर्गत गोरखपुर-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर बूथ नंबर चार के पास स्थित रघुकुल रेस्टोरेंट के पास शुक्रवार की रात करीब आठ बजे पीओपी लदा ट्राला यात्रियों से भरी निजी बस को टक्कर मारते हुए बस के ऊपर पलट गया। इस हादसे में चार लोगों की मौके पर मौत हो गई जबकि 40 से ज्यादा लोग घायल हैं। बस में करीब 70 यात्री सवार थे।

दो किलोमीटर तक लगा था लंबा जाम

Latest Videos

जानकारी के अनुसार यह हादसा लखनऊ-गोरखपुर हाईवे पर दर्शन नगर के पास हुआ। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने ढाई घंटे तक रेस्क्यू किया तब जाकर दबे हुए यात्रियों को बाहर निकाला जा सका। 10 एम्बुलेंस से घायलों को अस्पताल और मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया। वहीं मॉर्बल डस्ट से भरे हुए ट्रक को क्रेन की मदद से हटाया गया। इस दौरान 2 किलोमीटर लंबा जाम लग गया और करीब तीन घंटे बाद हाईवे पर ट्रैफिक दोबारा शुरू हुआ।

बस और ट्रक के बीच टक्कर थी काफी तेज

पुलिस ने हादसे को लेकर कहा कि एक संकरे मोड़ पर हुआ है। बस के ड्राइवर ने अचानक ब्रेक मार दी और पीछे से मार्बल डस्ट लदा ट्रक आ रहा था। ड्राइवर ट्रक को संभाल नहीं पाया और अनियंत्रित होकर बस में पीछे से टक्कर मार दी। इसकी वजह से ट्रक पलट गया। डस्क और ट्रक के नीचे यात्री दब गए। हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई। बस और ट्रक की टक्कर इतनी तेज थी कि ट्रक का अगला हिस्सा बस में काफी अंदर तक घुस गया। सूचना मिलते ही डीएम, आईजी और एसएसपीमौके पर पहुंचे। रेस्क्यू ऑपरेशन तेज करने के निर्देश दिए।

हादसे में आगरा और अंबडेकरनगर के सदस्य की मौत

घटना को लेकर सीएमओ अजय राजा का कहना है कि अब तक चार लोगों की मौत हुई है और 40 से ज्यादा लोग घायल हैं। पुलिस ने मृतकों की पहचान अजय गौड़ (30) तहजीव अख्तर अंसारी (30), तहसीक अहमद खान (55), अजिम (29) के रूप की है। आजिम अयोध्या का रहने वाला था और बाकी तीन सदस्य अंबेडकरनगर के रहने वाले थे। पुलिस ने शिनाख्त के बाद सभी के परिजनों को सूचना दे दी है। दूसरी ओर हादसे को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी ने दुख जताया है। इसके साथ ही अफसरों को समुचित इलाज कराने के निर्देश दिए हैं।

अतीक-अशरफ को तीन नहीं पांच ने उतारा मौत के घाट, एसआईटी की जांच में खुला हैरान करने वाले सच

Share this article
click me!

Latest Videos

बदल गया दिल्ली के सराय काले खां चौक का नाम, जानें क्या है नया नाम? । Birsa Munda Chowk
Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui