माफिया अतीक की पत्नी शाइस्ता नहीं करेंगी कोर्ट में सरेंडर, जानें बाहुबली और अशरफ के वकील ने क्या बताई वजह

Published : Apr 21, 2023, 06:16 PM IST
Prayagraj

सार

माफिया अतीक के बेटे असद के एनकाउंटर में मारे जाने के बाद भी बाहुबली की पत्नी शाइस्ता सामने नहीं आई। उसके बाद चर्चा हुई कि जल्द ही शाइस्ता सरेंडर करेंगी मगर वहीं उनके वकील ने स्थिति साफ कर दी है।

प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के जिले प्रयागराज में हुए उमेश पाल हत्याकांड के बाद से फरार माफिया अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन के कोर्ट में सरेंडर करने की खबरों पर उनके वकील विजय मिश्रा ने मीडिया से बातचीत कर विराम लगा दिया है। माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ के वकील विजय मिश्रा का कहना है कि शाइस्ता परवीन ने ऐसा कोई समर्पण आवेदन जमा नहीं किया है बल्कि यह सिर्फ अफवाहें हैं कि शाइस्ता परवीन सीजेएम कोर्ट में सरेंडर करेंगी।

15 अप्रैल को हुई थी माफिया अतीक की हत्या

यूपी पुलिस शाइस्ता और गुड्डू मुस्लिम की जोरों से तलाश में जुटी है तो वहीं दूसरी ओर ऐसा माना जा रहा था कि शाइस्ता और बमबाज गुड्डू मुस्लिम जल्द ही सरेंडर कर सकते हैं। मगर वकील के बयान से स्थिति साफ हो गई है कि माफिया की पत्नी शाइस्ता सरेंडर नहीं करेंगी। बता दें कि उमेश पाल हत्याकांड के आरोपी माफिया अतीक के बेटे असद और शूटर गुलाम को 13 अप्रैल को यूपी एसटीएफ ने झांसी में मुठभेड़ में मार गिराया था। उसके बाद 15 अप्रैल को प्रयागराज के कॉल्विन अस्पताल के बाहर माफिया अतीक और उसके भाई अशरफ को तीन हमलावरों ने गोलियों से भून डाला था।

यूपी एसटीएफ ने भेजी दिल्ली और गुजरात में टीम

13 अप्रैल को बेटे के एनकाउंटर में मारे जाने के बाद भी शाइस्ता सामने नहीं आई। इतना ही नहीं पति और देवर की हत्या के बाद भी आखिरी विदाई में उनका चेहरा देखने के लिए नहीं पहुंची। जानकारी यह भी मिल रही है कि अतीक का करीबी गुड्डू मुस्लिम शाइस्ता परवीन को बचाने में जुटा है। हालांकि इन बातों में कितनी सच्चाई है वह दोनों के पकड़े जाने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा। फिलहाल दोनों ही पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं। सरेंडर की चर्चा के बाद यूपी एसटीएफ की टीम भी अलर्ट हो गई है। वकील के बयान से पहले चर्चाएं यह भी थी कि दोनों दिल्ली और गुजरात में सरेंडर करेंगी। इसके लिए टीम भी भेजी गई और दोनों को सरेंडर करने के बाद प्रयागराज लाया जा सके।

लोकसभा-विधानसभा चुनाव के बाद शहर की सरकार में करोड़पतियों की भरमार, पिछले साल की तरह है ढेर सारे मालदार उम्मीदवार

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

बांके बिहारी मंदिर में शॉल पर गिरी अंगूठी और बदल गया मन...भगवान की दुल्हन बन गई पिंकी शर्मा
इंडिगो फ्लाइट लेट, फिर कैंसल! 5 घंटे की टेंशन ने छीन ली जान, अस्पताल में तोड़ा दम