
लखनऊ: अतीक अहमद और अशरफ की मौत के बाद भी उसके गैंग का आतंक कम होने का नाम नहीं ले रहा है। इसी कड़ी में फरार गुड्डू मुस्लिम के नाम से धमकी भरा पत्र मिलने का मामला सामने आया है। यह धमकी आलमबाग के रहने वाले देवेंद्र तिवारी को दी गई है। इस चिट्ठी में गुड्डू मुस्लिम का नाम लिखा हुआ है। यह पत्र देवेंद्र तिवारी की गाड़ी पर चिपकाया गया, जिसमें जान से मारने की धमकी दी गई है। इस घटना के बाद हड़कंप मचा गया है।
धमकी देकर मांगे गए 20 लाख रुपए
भारतीय किसान मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र तिवारी को भेजी गई चिट्ठी में लिखा गया है कि 20 लाख रुपए लेकर प्रयागराज पहुंचो, वरना जान से मार दिया जाएगा। देवेंद्र ने इस मामले में पुलिस से शिकायत की है। इस चिट्ठी में एडीजी, एसटीएफ और सीएम योगी का नाम भी लिखा गया है। चिट्ठी में लिखा गया है कि, 'देवेन्द्र तिवारी तुझे इतनी बार समझाया गया है लेकिन फिर भी तू नहीं मान रहा है। तेरी PIL की वजह से हम मुसलमानों के पेट पर लात पड़ी है। तुझे इतनी बार समझाया है लेकिन तू नहीं मान रहा है तू उस योगी के कहने पर PIL करके बहुत उछल रहा है। तेरी इसी PIL की वजह से हम लोगों के सारे स्लाटर हाउस बंद हो गए हैं। अब तू देख तेरा क्या हाल होता है। इतनी गोलियां मारी जायेगी की पुलिस भी कंफ्यूज हो जायेगी।'
नहीं मिल पा रही गुड्डू मुस्लिम की लोकेशन
चिट्ठी में आगे लिखा गया कि, 'कल 20 लाख रुपया लेकर इलाहाबाद पहुंच जाना अपनी गाडी से, वहा मेरे आदमी आ कर तेरे से ले लेगा। भाभी ने कहा है अभी सांसद जी ही मरे है हमलोग अभी जिंदा है। हम लोगो को पता है कि हम लोगो के साथ क्या होना है तुम तीनों को मार कर ही हम लोग मारेगें।'आपको बता दें कि बमबाज गुड्डू मुस्लिम की तलाश लगातार पुलिस के द्वारा की जा रही है, हालांकि उसकी लोकेशन के बारे में कोई जानकारी नहीं हासिल हो पा रही है।
अतीक-अशरफ हत्याकांड के बाद मोहित जायसवाल मामले में बेटे उमर की हुई पेशी, 5 मई को होगी अगली सुनवाई
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।