गोरखपुर: एसडीएम का आदेश पालन करवाना होमगार्ड को पड़ा भारी, अधिवक्ता ने मारा थप्पड़

यूपी के गोरखपुर में अधिवक्ता के द्वारा होमगार्ड को थप्पड़ मारे जाने का मामला सामने आया है। इस मामले में पुलिस जांच में जुटी हुई है। होमगार्ड की तहरीर पर केस भी दर्ज कर लिया गया है।

गोरखपुर: सहजनवां तहसील परिसर में वाहन खड़ा करने को लेकर अधिवक्ता के द्वारा होमगार्ड को थप्पड़ मार दिया गया। इस मामले को लेकर जमकर विवाद देखने को मिला। मामले में एसडीएम के आदेश पर रजिस्ट्री से लेकर अन्य कार्यलयों में ताला लगा दिया गया। वहीं होमगार्ड की तहरीर के आधार पर 4 अधिवक्ताओं के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।

कार खड़ी करने को लेकर हुआ था पूरा विवाद

Latest Videos

आपको बता दें कि नगर निकाय चुनाव को लेकर तहसील के दोनों गेट को बंद कर दिया गया है। इसी के साथ वहां पर एक छोटा गेट खोला गया है। अधिवक्ता जब गुरुवार को अपनी कार लेकर पहुंचा तो होमगार्ड ने गेट खोल दिया। अधिवक्ता वहीं पर अपनी कार खड़ी करने लगा तो होमगार्ड ने विरोध जताया और एसडीएम के आदेश का हवाला दिया। इसी दौरान कहासुनी में अधिवक्ता ने सभी के सामने उसे थप्पड़ मार दिया। मामले की जानकारी मिलने पर एसडीएम मौके पर पहुंचे और दोनों पक्षों को शांत करवाया। इस बीच एसडीएम के आदेश पर चुनाव कार्य छोड़कर रजिस्ट्री से लेकर अन्य कार्यालयों पर ताला लगा दिया गया।

होमगार्ड ने दर्ज कराया मुकदमा, अधिवक्ताओं ने भी दी तहरीर

मामले में एसओ महेंद्र मिश्रा के द्वारा जानकारी दी गई कि होमगार्ड बड़ेलाल सिंह की ओर से दी गई तहरीर पर अधिवक्ता बृजेंद्र मिश्र, देवास मिश्र, अमरेश त्रिपाठी और प्रवीण त्रिपाठी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। इन सभी के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने को लेकर केस दर्ज किया गया है। वहीं दूसरी ओर अधिवक्ताओं के द्वारा मारपीट की बात से इंकार किया जा रहा है और कहा जा रहा है कि होमगार्ड ने ही बदसलूकी की थी। मामले को लेकर पुलिस पड़ताल में जुटी हुई है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही मामले में जांच के बाद ठोस एक्शन लिया जाएगा। इस बीच तहसील परिसर में शांति व्यवस्था कायम है औऱ मौके पर फोर्स की तैनाती भी की गई है।

शाइस्ता की तलाश में जुटी STF, आत्मसमर्पण को लेकर लिया जा सकता है वकीलों की नई टीम का सहारा

Share this article
click me!

Latest Videos

उज्जैन में हरि-हर मिलन: शिव बोले विष्णु से ‘संभालो अपनी सृष्टि-मैं चला श्मशान’
SDM थप्पड़कांड के बाद 10 धाराओं में दर्ज हुआ केस, हवालात में ऐसे कटी नरेश मीणा की रात । Deoli-Uniara
Ayodhya: रामलला बनेंगे दूल्हा, नेपाल में होगा विवाह
Astro Tips: धन लाभ के लिए घर में रोज कहां लगाएं 1 दीपक?
झांसी ने देश को झकझोरा: अस्पताल में भीषण आग, जिंदा जल गए 10 मासूम