माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या के बाद पुलिस की टीम शाइस्ता परवीन की तलाश में लगी हुई है। इस बीच कयास लगाए जा रहे हैं कि शाइस्ता जल्द ही कोर्ट में सरेंडर कर सकती है।
प्रयागराज: उमेश पाल हत्याकांड के बाद एसटीएफ लगातार अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन और अशरफ की पत्नी जैनब फातिमा की तलाश में जुटी हुई है। हालांकि दोनों की लोकेशन को लेकर अभी तक कोई पुख्ता जानकारी हासिल नहीं हो सकी है। ऐसे में इस बात की भी अटकलें जारी हैं कि शाइस्ता परवीन जल्द ही कोर्ट में सरेंडर कर सकती है। मीडिया रिपोर्ट में सूत्रों के अनुसार बताया गया है कि शाइस्ता के चोरी-छिपे कोर्ट में सरेंडर करने को लेकर तैयारी जारी है।
कचहरी के बाहर पुलिस मुस्तैद
शाइस्ता की खोजबीन को लेकर गुरुवार को भी चकिया प्रयागराज, कौशांबी, प्रतापगढ़ समेत कई जगहों पर पुलिस और एसटीएफ ने सर्च ऑपरेशन चलाया। हालांकि इस दौरान कोई भी सबूत नहीं हाथ लग सका। माना जा रहा है कि शाइस्ता के कोर्ट में सरेंडर करने को लेकर वकीलों की टीम तैयार की जा रही है। इस बीच कचहरी में पुलिस की मुस्तैदी भी देखी जा रही है। बेटे असद के एनकाउंटर के दौरान और पति अतीक अहमद की हत्या के बाद उसके जनाजे में शाइस्ता के शामिल होने के लेकर भी कई तरह के कयास लगाए जा रहे थे। हालांकि शाइस्ता वहां पर नहीं पहुंची। रिपोर्टस में दावा किया जा रहा है कि शाइस्ता पति अतीक और अशरफ के मारे जाने के बाद प्रयागराज और कौशांबी के बीच किसी रिश्तेदार या करीबी शख्स के वहां पर छिपी हैं। लिहाजा पुलिस इन जगहों पर सर्च ऑपरेशन चला रही है।
वकीलों की नई टीम के साथ हो सकता है सरेंडर
शाइस्ता के सरेंडर करने को लेकर मिल रही जानकारियों के बाद अदालत के बाहर पुलिस का सख्त पहरा देखने को मिल रहा है। अतीक और अशरफ के पुराने वकीलों को पुलिस अच्छी तरह से पहचानती है और इसी को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं कि नए वकीलों के साथ शाइस्ता कोर्ट में सरेंडर करने के लिए पहुंच सकती हैं। फिलहाल इन तमाम दावों के बीच पुलिस पूरी तरह से एलर्ट है और शाइस्ता की गिरफ्तारी को लेकर तमाम जगहों पर दबिश भी दी जा रही है। इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस सिस्टम और मुखबिर तंत्र का सहारा भी उसकी लोकेशन को पता करने में लिया जा रहा है। शाइस्ता की गिरफ्तारी को शादे कपड़ों में महिला पुलिसकर्मियों की तैनाती भी की गई है। वहीं इस बीच अतीक के वकील विजय मिश्रा का कहना है कि उन्हें शाइस्ता के बारे में कोई जानकारी नहीं है। शाइस्ता कब सरेंडर करेंगी और वह कहां है इसको लेकर उन्हें कुछ भी पता नहीं है।