यूपी में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामले, लखनऊ में 165 और वाराणसी में मिले 19 संक्रमित

Published : Apr 21, 2023, 11:18 AM IST
UP Covid Case

सार

यूपी में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है। इस बीच कई मरीज ठीक भी हो रहे हैं। हालांकि जिस तरह से केस में इजाफा हो रहा है उससे लोगों की चिंताएं बढ़ती नजर आ रही हैं।

लखनऊ: कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों के बाद स्वास्थ्य विभाग की भी चिंताए बढ़ती नजर आ रही हैं। इस बीच गुरुवार को लखनऊ से 165 नए संक्रमित सामने आए। कोरोनावायरस से संक्रमितों की कुल संख्या 1064 पहुंच चुकी है। इन मरीजों में से 26 मरीज ऐसे हैं जो विभिन्न अस्पतालों में भर्ती होकर अपना इलाज करवा रहे हैं। इस बीच ठीक हो रहे मरीजों के आंकड़ों में भी वृद्धि देखी जा रही है।

लखनऊ में अलग-अलग जगहों से सामने आए केस

गौरतलब है कि गुरुवार को 128 संक्रमितों ने कोरोनावायरस संक्रमण को मात दी और वह ठीक हुए। आपको बता दें कि गुरुवार को कुल 165 केस सामने आए और इसमें चिनहट-आलमबाग के 24-24 संक्रमित, अलीगंज के 22, नवल किशोर रोड हजरतगंज से 18 संक्रमित, सरोजनीनगर से 18, इंदिरानगर से 12, सीएचसी सिल्वर जुबली से 11, गोसाईगंज से 8, ऐशबाग से 6 और टूड़ियागंज से 5 संक्रमित मिले हैं। इस बीच कई मरीज ऐसे भी हैं जो एसजीपीजीआई, केजीएमयू, लोकबंघु के कोविड-19 वार्ड में भर्ती होकर अपना इलाज करवा रहे हैं। वहीं ज्यादातर लोग होम आइसोलेशन में हैं और घर पर ही स्वस्थ हो रहे हैं।

लोगों से गाइडलाइंस का पालन करने की हो रही अपील

लखनऊ के अलावा वाराणसी में भी कोरोना संक्रमण का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। यहां मिले 19 संक्रमित में सिंगापुर, दिल्ली, उज्जैन से वापस आए तीन अधिकारी कर्मचारी और 7 विद्यार्थी भी शामिल हैं। वहीं इस बीच दस मरीजों के द्वारा कोरोना से जंग जीत ली गई। आपको बता दें कि लगातार बढ़ते कोरोना के मामलों के बीच गाइडलाइंस का पालन करने की अपील लोगों के द्वारा की जा रही है। वहीं इस बीच यूपी निकाय चुनाव को लेकर भी तमाम निर्देश जारी किए गए हैं। अधिकारियों के द्वारा अपील की जा रही है कि मास्क आदि पहनकर ही प्रत्याशी और समर्थक बाहर निकलें। इसी के साथ जनसंपर्क के दौरान हाथ मिलाने और गले मिलने से भी परहेज करें।

अतीक और अशरफ की हत्या के बाद अचानक बंद हो गए सैकड़ों फोन नंबर, जानिए किस ओर इशारा कर रही पुलिस की पड़ताल

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार की सशक्तिकरण नीति से सर्वोदय विद्यालय के छात्रों की राष्ट्रीय स्तर पर चमक
योगी सरकार की बाल श्रमिक विद्या योजना से 20 जिलों में 2000 बच्चों को मिलेगा लाभ