यूपी में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामले, लखनऊ में 165 और वाराणसी में मिले 19 संक्रमित

यूपी में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है। इस बीच कई मरीज ठीक भी हो रहे हैं। हालांकि जिस तरह से केस में इजाफा हो रहा है उससे लोगों की चिंताएं बढ़ती नजर आ रही हैं।

लखनऊ: कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों के बाद स्वास्थ्य विभाग की भी चिंताए बढ़ती नजर आ रही हैं। इस बीच गुरुवार को लखनऊ से 165 नए संक्रमित सामने आए। कोरोनावायरस से संक्रमितों की कुल संख्या 1064 पहुंच चुकी है। इन मरीजों में से 26 मरीज ऐसे हैं जो विभिन्न अस्पतालों में भर्ती होकर अपना इलाज करवा रहे हैं। इस बीच ठीक हो रहे मरीजों के आंकड़ों में भी वृद्धि देखी जा रही है।

लखनऊ में अलग-अलग जगहों से सामने आए केस

Latest Videos

गौरतलब है कि गुरुवार को 128 संक्रमितों ने कोरोनावायरस संक्रमण को मात दी और वह ठीक हुए। आपको बता दें कि गुरुवार को कुल 165 केस सामने आए और इसमें चिनहट-आलमबाग के 24-24 संक्रमित, अलीगंज के 22, नवल किशोर रोड हजरतगंज से 18 संक्रमित, सरोजनीनगर से 18, इंदिरानगर से 12, सीएचसी सिल्वर जुबली से 11, गोसाईगंज से 8, ऐशबाग से 6 और टूड़ियागंज से 5 संक्रमित मिले हैं। इस बीच कई मरीज ऐसे भी हैं जो एसजीपीजीआई, केजीएमयू, लोकबंघु के कोविड-19 वार्ड में भर्ती होकर अपना इलाज करवा रहे हैं। वहीं ज्यादातर लोग होम आइसोलेशन में हैं और घर पर ही स्वस्थ हो रहे हैं।

लोगों से गाइडलाइंस का पालन करने की हो रही अपील

लखनऊ के अलावा वाराणसी में भी कोरोना संक्रमण का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। यहां मिले 19 संक्रमित में सिंगापुर, दिल्ली, उज्जैन से वापस आए तीन अधिकारी कर्मचारी और 7 विद्यार्थी भी शामिल हैं। वहीं इस बीच दस मरीजों के द्वारा कोरोना से जंग जीत ली गई। आपको बता दें कि लगातार बढ़ते कोरोना के मामलों के बीच गाइडलाइंस का पालन करने की अपील लोगों के द्वारा की जा रही है। वहीं इस बीच यूपी निकाय चुनाव को लेकर भी तमाम निर्देश जारी किए गए हैं। अधिकारियों के द्वारा अपील की जा रही है कि मास्क आदि पहनकर ही प्रत्याशी और समर्थक बाहर निकलें। इसी के साथ जनसंपर्क के दौरान हाथ मिलाने और गले मिलने से भी परहेज करें।

अतीक और अशरफ की हत्या के बाद अचानक बंद हो गए सैकड़ों फोन नंबर, जानिए किस ओर इशारा कर रही पुलिस की पड़ताल

Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh