अतीक-अशरफ हत्याकांड के बाद मोहित जायसवाल मामले में बेटे उमर की हुई पेशी, 5 मई को होगी अगली सुनवाई

Published : Apr 21, 2023, 04:00 PM IST
umar atiq son

सार

लखनऊ जेल में बंद उमर की पेशी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई। इस मामले में अगली सुनवाई 5 मई को होगी। उमर ने कोर्ट के सामने आत्मसमर्पण किया था जिसके बाद से वह जेल में बंद है।

लखनऊ: प्रयागराज में माफिया अतीक अहमद और अशरफ की हत्या के बाद लखनऊ जेल में बंद उमर की पेशी कोर्ट में हुई। अतीक का बेटे उमर को देवरिया जेल में व्यापारी की पिटाई के मामले में पेश किया गया। हालांकि सुरक्षा कारणों के मद्देनजर यह पेशी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई। मामले में सुनवाई के लिए अगली तारीख 5 मई को होगी।

गंभीर धाराओं में तय हुए थे आरोप

उमर को लखनऊ के कारोबारी को देवरिया जेल में जाकर मारपीट, रंगदारी, जालसाजी के मामले में पेश किया गया। मामले में 7 अप्रैल को अतीक अहमद और उमर पर आरोप तय हुए थे। रिपोर्टस के अनुसार पिता अतीक अहमद और चाचा अशरफ की हत्या के बाद उमर बेहद शांत रहने लगा है। आपको बता दें कि अतीक और उमर पर कई गंभीर धाराओं में आरोप तय हुए थे। दोनों पर 364ए के तहत आरोप तय किए गए थे। ज्ञात हो कि उसमें मृत्युदंड की सजा तक का प्रावधान है। उमर के द्वारा विशेष कोर्ट के सामने आत्मसमर्पण किया गया था।

क्या था पूरा मामला

28 दिसंबर 2018 को रियल स्टेट कारोबारी मोहित जायसवाल के द्वारा एफआइआर दर्ज करवाई गई थी। बताया गया था कि देवरिया जेल में निरुद्ध अतीक के द्वारा अपने गुर्गो के जरिए गोमतीनगर ऑफिस से उसको किडनैप किया गया था। उसे तमंचे के दम पर देवरिया जेल ले जाया गया था। वहां अतीक ने उससे सादे स्टाम्प पर हस्ताक्षर करने को कहा। इसको लेकर कारोबारी ने इंकार कर दिया। मामले में विवेचना के बाद कृष्णानगर पुलिस ने 8 अभियुक्तों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किए थे। मामले में 23 अप्रैल 2019 को सुप्रीम कोर्ट से आदेश पारित कर जांच को सीबीआई को सौंपा गया। 12 जून 2019 को सीबीआई ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की थी। इसी मामले में लगातार कोर्ट में सुनवाई हो रही थी। हालांकि इसी बीच अतीक अहमद की हत्या हो गई। 

गोरखपुर: एसडीएम का आदेश पालन करवाना होमगार्ड को पड़ा भारी, अधिवक्ता ने मारा थप्पड़

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार की सशक्तिकरण नीति से सर्वोदय विद्यालय के छात्रों की राष्ट्रीय स्तर पर चमक
योगी सरकार की बाल श्रमिक विद्या योजना से 20 जिलों में 2000 बच्चों को मिलेगा लाभ