जानिए अयोध्या में कब होगी रामलला की प्राण प्रतिष्ठा? पीएम मोदी को पत्र...इन डेट्स के बीच मांगा जा रहा समय

अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह में पीएम नरेंद्र मोदी को आमंत्रित करने के लिए लिए श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की तरफ से निवेदन पत्र भेजा जा रहा है। चूंकि प्राण प्रतिष्ठा समारोह की तारीख अभी तय नहीं है।

Contributor Asianet | Published : May 31, 2023 6:43 PM IST / Updated: Jun 01 2023, 12:27 AM IST

अयोध्या। अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह में पीएम नरेंद्र मोदी को आमंत्रित करने के लिए लिए श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की तरफ से निवेदन पत्र भेजा जा रहा है। चूंकि प्राण प्रतिष्ठा समारोह की तारीख अभी तय नहीं है। इसीलिए पीएम मोदी से प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होने के आग्रह किया जाएगा। साथ ही यह भी कहा जाएगा कि उन्हें अगले वर्ष जनवरी महीने में तय अनुकूल तिथि के बारे में अवगत कराया जाएगा, वह समारोह में अवश्य शामिल हों। बुधवार को ट्रस्ट की बैठक में यह निर्णय लिया गया।

7 दिवसीय होगा रामलला का प्राण प्रतिष्ठा समारोह

यह प्राण प्रतिष्ठा समारोह 7 दिवसीय होगा। यह भी कहा जा रहा है कि अगले वर्ष 13 जनवरी को खरमास खत्म हो रहा है। सनातन धर्म के अनुसार, खरमास में कोई शुभ कार्य नहीं किया जाता है। इसलिए 13 जनवरी के बाद प्राण प्रतिष्ठा की तिथि तय हो सकती है। इस संबंध में 7 ज्योतिषाचार्यों से उनके विचार भी आमंत्रित किए गए हैं। रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के उत्सव में भारी संख्या में श्रद्धालुओं के आने की संभावना है। इसको देखते हुए तैयारियों का भी खाका खींचा जा रहा है। देश के सभी धर्मस्थलों पर उत्सव आयोजित करने की योजना है।

तेजी से चल रहा है राममंदिर का निर्माण कार्य

मंदिर के निर्माण का कार्य तेजी से चल रहा है। भूतल में फर्श पर मकराना का फ्लोर बनना भी जल्द शुरु होने जा रहा है। खंभों में मूर्तियों के निर्माण का कार्य भी प्रयोग के तौर पर शुरु कर दिया गया है। प्राण प्रतिष्ठा उत्सव के लिए 10 सदस्यीय समिति का गठन होगा। यही समिति पूरे प्रोग्राम का संचालन करेगी। तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की बैठक महंत नृत्यगोपाल दास महाराज की अध्यक्षता में हुई। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की अगली बैठक चातुर्मास के बाद होगी। रिलीजियस कमेटी मंदिर के उत्सवों का वार्षिक कैलेंडर बनाएगी। पुजारियों को ट्रेनिंग भी दी जाएगी। रिलीजियस कमेटी का गठन तीर्थ क्षेत्र की नियमावली के तहत किया गया है।

Share this article
click me!