Gyanvapi Masjid Case: इलाहाबाद HC का बड़ा फैसला, श्रृंगार गौरी केस में जारी रहेगी सुनवाई, मुस्लिम पक्ष की आपत्ति खारिज

Published : May 31, 2023, 07:10 PM IST
prayagraj gyanvapi mosque case

सार

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने वाराणसी में ज्ञानवापी परिसर स्थित श्रृंगार गौरी की नियमित पूजा के मामले में मुस्लिम पक्ष की याचिका खारिज कर दी है। श्रृंगार गौरी की नियमित पूजा करने के अधिकार की मांग करते हुए पांच हिंदू महिलाओं ने याचिका दायर की थी।

प्रयागराज। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने वाराणसी में ज्ञानवापी परिसर स्थित श्रृंगार गौरी की नियमित पूजा के मामले में मुस्लिम पक्ष की याचिका खारिज कर दी है। श्रृंगार गौरी की नियमित पूजा करने के अधिकार की मांग करते हुए पांच हिंदू महिलाओं ने वाराणसी जिला जज की अदालत में याचिका दायर की थी। मुस्लिम पक्ष ने उसी मुकदमे की ​सुनवाई के खिलाफ याचिका दायर की थी। उच्च न्यायालय ने दोनों पक्षों की बहस सुनने के बाद फैसला सुरक्षित कर लिया था।

श्रृंगार गौरी केस में 7 जुलाई को अगली तारीख

ज्ञानवापी मस्जिद मामले में हिंदू पक्ष का प्रतिनिधित्व कर रहे वकील विष्णु शंकर जैन ने इसे ऐतिहासिक फैसला करार दिया है। अंजुमन इंतजामिया मसजिद कमेटी ने यह याचिका दायर की थी। उधर, वाराणसी की डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में मामले की सुनवाई की अगली तारीख 7 जुलाई नियत है।

श्रृंगार गौरी केस से जुड़ा ये है विवाद

दरअसल, यह पूरा विवाद वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर से सटी ज्ञानवापी मस्जिद के परिसर में स्थित श्रृंगार गौरी के मंदिर से जुड़ा है। यहां सिर्फ नवरात्रि के समय ही पूजा की इजाजत है। हिंदू पक्ष ने मंदिर में नियमित पूजा पाठ के लिए वाराणसी के डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में वाद दायर किया है। अंजुमन इंतजामिया मसजिद कमेटी ने हाईकोर्ट में अपील कर इसी वाद को रोकने की मांग की थी।

मुस्लिम पक्ष की श्रृंगार गौरी केस में ये थी आपत्ति

अंजुमन इंतजामिया मसजिद कमेटी ने मुकदमे की पोषणीयता पर सवाल उठाया था। प्लेसेस आफ वर्शिप एक्ट 1991 के उपबंधों का हवाला देते हुए कहा था कि अदालत को यह वाद सुनने का अधिकार नहीं है। वाराणसी की डिस्ट्रिक्ट कोर्ट ने मुस्लिम पक्ष की उस अपील को खारिज कर दिया था। उसके बाद मुस्लिम पक्ष ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। हाईकोर्ट से अंजुमन इंतजामिया मसजिद कमेटी याचिका खारिज होने के बाद अब यह तय हो गया है कि जिला अदालत में हिंदू पक्ष के वाद की सुनवाई जारी रहेगी।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार की सशक्तिकरण नीति से सर्वोदय विद्यालय के छात्रों की राष्ट्रीय स्तर पर चमक
योगी सरकार की बाल श्रमिक विद्या योजना से 20 जिलों में 2000 बच्चों को मिलेगा लाभ