UP News: 'स्वामी प्रसाद मौर्य तेरे दिन पूरे हो गए हैं...',पूर्व मंत्री को मिली धमकी तो उठाया ये कदम

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य को ट्वीटर पर जान से मारने की धमकी दी गई है। इण्टरनेशनल भगवा रक्षक फोर्स जय श्री राम नाम के ट्वीटर एकाउंट से मौर्य की तस्वीर के साथ लिखा गया है कि स्वामी प्रसाद मौर्य तेरे दिन पूरे हो गए हैं।

Contributor Asianet | Published : May 31, 2023 11:19 AM IST / Updated: May 31 2023, 04:57 PM IST

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य को ट्वीटर पर जान से मारने की धमकी दी गई है। इण्टरनेशनल भगवा रक्षक फोर्स जय श्री राम नाम के ट्वीटर एकाउंट से मौर्य की तस्वीर के साथ लिखा गया है कि स्वामी प्रसाद मौर्य तेरे दिन पूरे हो गए हैं। एक महीने के अंदर तुझे निपटा देंगे। मौर्य ने यह स्क्रीन शॉट अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए कार्रवाई की मांग की है।

 

 

ये पोस्ट करते हुए स्क्रीन शॉट शेयर किया स्वामी प्रसाद मौर्य ने

उन्होंने धमकी वाले ट्वीट का स्क्रीन शॉट शेयर करते हुए लिखा है कि इण्टरनेशनल भगवा रक्षक फोर्स जय श्री राम नाम के ट्वीटर एकाउंट द्वारा 29 मई की सायं 7:12 बजे अपने ट्वीटर वाल पर लिखा गया कि एक महीने के अंदर तुझे निपटा देंगे। उन्होंने यह भी लिखा है कि तस्वीर पर गले के सामने तलवार लटकाते हुए मेरी फोटो भी ट्वीट की गयी है, यह सीधे हत्या करने की तरफ इंगित करती है। स्वामी प्रसाद ने यूपी सरकार, मुख्य सचिव, यूपी पुलिस, यूपी डीजीपी और लखनऊ पुलिस और कमिश्नर लखनऊ को टैग करते हुए लिखा है कि इस प्रकरण की गम्भीरता को संज्ञान में लेते हुए प्रभारी कानूनी कार्यवाही सुनिश्चित कराने का कष्ट करें। उन्होंने केंदीय गृह मंत्री अमित शाह और पीएमओ आफिस को भी टैग किया है। पुलिस की तरफ से उनके ट्वीट पर क्या कार्रवाई की गई है, इसका अभी पता नहीं चल सका है।

स्वामी प्रसाद मौर्य, योगी सरकार पार्ट-1 में थे कैबिनेट मंत्री

आपको बता दें कि योगी सरकार के पहले कार्यकाल में स्वामी प्रसाद मौर्य कैबिनेट मंत्री बने थे। पर विधानसभा चुनाव 2022 के ठीक पहले उन्होंने पाला बदल लिया और साइकिल पर सवार हो गए थे। उनके साथ तत्कालीन आयुष मंत्री धर्म सिंह सैनी ने भी सपा का दामन थाम लिया था। बीते महीने उनके द्वारा श्रीरामचरितमानस पर दिए गए बयान के बाद हंगामा हो गया था। हिंदुवादी संगठनों ने उनके खिलाफ विरोध प्रदर्शन भी किया था। एक बार तो राजधानी के एक प्रतिष्ठित होटल में एक महंत के साथ उनका विवाद भी हो गया। जिसको लेकर भी वह काफी चर्चा मे रहें।

 

Share this article
click me!