विकास को रफ्तार देने के लिए क्या करेगी लोकल सरकार? CM योगी ने लखनऊ बुलाया..सभी मेयर-चेयरमैन बताएंगे अपना प्लान

Published : May 31, 2023, 11:54 AM ISTUpdated : May 31, 2023, 12:18 PM IST
CM Yogiaditynath

सार

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में प्रदेश के सभी मेयर और चेयरमैन को बुलाया गया है। आने वाले वर्षों में उनकी क्या योजना होगी? इस सिलसिले में एक वर्कशॉप का आयोजन किया गया है। कार्यशाला में शामिल होने वाले सभी मेयर और चेयरमैन को यह बताना होगा…

Mayor-Chairman Workshop: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में प्रदेश के सभी मेयर और चेयरमैन को बुलाया गया है। आने वाले वर्षों में उनकी क्या योजना होगी? इस सिलसिले में एक वर्कशॉप का आयोजन किया गया है। कार्यशाला में शामिल होने वाले सभी मेयर और चेयरमैन को यह बताना होगा कि वह अपने नगर या शहर को स्वच्छ बनाने के लिए क्या और कैसे काम करेंगे।

सभी मेयर और चेयरमैन के लिए एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

शासन की तरफ से इस​ सिलसिले में एक अधिसूचना भी जारी की गई है। यूपी के नवनिर्वाचित मेयर, नगर पालिका परिषदों के चेयरमैन और नगर पंचायतों के अध्यक्षों की एक कार्यशाला बुलाई गई है। इसका आयोजन इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान के जूपिटर आडिटोरियम में कराया जाएगा। सीएम योगी आदित्यनाथ कार्यशाला में बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहेंगे। कार्यशाला में नगरीय निकायों के विकास के लिए चल रही योजनाओं के बारे में बताया जाएगा और नगरीय स्वशासन के संवैधानिक और विधिक प्रावधानों पर चर्चा होगी। कार्यशाला में नगर विकास मंत्री एके शर्मा और अन्य उच्चाधिकारी भी शामिल होंगे।

नगर आयुक्त व अधिशासी अधिकारी भी होंगे शामिल

एक दिवसीय कार्यशाला में सभी नगर निकायों के नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों के अलावा नगर आयुक्त और अधिशासी अधिकारी (ईओ) भी शामिल होंगे। इस कार्यशाला में एक विशेष स्वचालित चरखा मेरठ से लखनऊ पहुंचाया गया है। यह विशेष आकर्षण का केंद्र रहेगा। इसे कबाड़ से जुगाड़ के तहत तैयार किया गया है। नव निर्वाचित जन प्रतिनिधि कहते हैं कि वह कार्यशाला में अपने नगरों के विकास पर चर्चा करेंगे।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

4 साल इंतजार के बाद पैदा हुए बच्चे की 23वें दिन नींद में मौत, पैरेंट्स को अलर्ट करने वाली खबर!
ये हैं भदोही की रेखा : कभी सिलाई करती थीं, अब बना रहीं डिटर्जेंट पाउडर