
लखनऊ. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बड़ा सड़क हादसा हो गया। जहां तेज रफ्तार में चल रही स्कॉर्पियो ने स्कूटी में टक्कर मार दी। जिसके चलते स्कूटी पर सवार एक परिवार के चार लोगों की मौत हो गई। हैरान की बात यह है कि ड्राइवर टक्कर मारने के बाद भी दंपत्ति और दो बच्चों को करीब 100 मीटर तक स्कॉर्पियो में फंसाकर घिसटते हुए ले गया। स्कॉर्पियो पेड़ से टकराकर रुकी, इसके बाद स्थानीय लोगों ने गाड़ी में फंसे चारों शव निकाले। वहीं सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।
लखनऊ के अलीगंज इलाके में हुआ यह भीषण एक्सीडेंट
दरअसल, यह भीषण एक्सीडेंट लखनऊ के अलीगंज थाना के गुलाचीन मंदिर के पास की है। जहां मंगलवार देर रात एक दंपति अपने दो बच्चों के साथ स्कूटी से कहीं जा रही था। तभी सामने से स्पीड में आ रही एक स्कॉर्पियो ने स्कूटी में टक्कर मार दी। मृतकों की पहचान राम सिंह (35), पत्नी 32 साल और दो बच्चे 10 और 7 साल के रूप में हुई है।
सीतापुर का रहने वाला था परिवार...अपने घर लौट रहा था
पुलिस की शुरूआती जांच में सामने आया है कि मृतक परिवार सीतापुर का रहने वाला था। मंगलवार रात को चारों लोग स्कूटी से रिश्तेदार के घर से लौट रहे थे। लेकिन इसी दौरान तेज रफ्तार स्कार्पियो ने टक्कर मार दी। बताया जा रहा है कि राम सिंह, अलीगंज में ही नौकरी करता था। वहीं मामले की जांच रहे पुलिस इंस्पेक्टर विकासनगर शिवानंद मिश्रा ने बताया कि हादसे के बाद स्कार्पियो के नंबर के आधार पर एक शख्स को हिरासत में लिया है। उससे पूछताछ जारी है।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।