
लखनऊ। भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बृजभूषण सिंह के खिलाफ दिल्ली स्थित कनाट प्लेस थाने में यौन उत्पीड़न की शिकायत दर्ज कराई गई थी। जांच के दौरान शिकायत दर्ज कराने वाली पीड़िता की उम्र को लेकर संशय बना हुआ है कि वह बालिग है या नाबालिग? बृजभूषण सिंह पर कार्रवाई की मांग पर अड़े पहलवानों के लिए यह झटका माना जा रहा है। ऐसे में पुलिस अब कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष पर पॉक्सो एक्ट के तहत कार्रवाई करेगी या नहीं? आने वाले दिनों में यह तस्वीर भी साफ हो जाएगी।
बृजभूषण सिंह मामले में पुलिस अब क्या करेगी?
दिल्ली पुलिस के सूत्रों के अनुसार, जांच में पीड़िता की उम्र को लेकर कुछ तथ्य सामने आए हैं। इसी वजह से पुलिस बृजभूषण पर लगी पॉक्सो की संगीन धारा हटा सकती है। सिंह की गिरफ्तारी के लिए पुलिस के पास पर्याप्त सबूत नही हैं। आने वाले 15 दिनों में पुलिस कोर्ट में अपनी रिपोर्ट दाखिल कर सकती है। हालांकि इसको लेकर संशय है कि पुलिस की तरफ से कोर्ट में दाखिल की जा रही रिपोर्ट चार्जशीट होगी या फाइनल रिपोर्ट।
बृजभूषण सिंह केस में पीड़िता की उम्र को लेकर रोहतक में भी कंट्रोवर्सी
आपको यह भी बता दें कि खुद को पीड़िता के चाचा बताने वाले शख्स ने सोमवार को रोहतक में प्रेस कांफ्रेंस कर शिकायत करने वाली महिला पहलवान को बालिग बताया था। बचाव में सामने आए पीड़िता के पिता ने कहा कि उनकी बेटी नाबालिग है। उसका उत्पीड़न हुआ था। विनेश फोगाट व साक्षी मलिक से कोई मतलब नहीं होने का दावा करते हुए उन्होंने कहा कि वह अपनी बेटी के न्याय के लिए लड़ रहे हैं। उन्हें देश की सर्वोच्च अदालत पर भरोसा है।
क्या है मामला?
दरअसल, दिल्ली के जंतर मंतर पर पहलवान तकरीबन एक महीने से बृजभूषण शरण सिंह को अरेस्ट करने की मांग कर रहे हैं। सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के बाद मामले में एफआईआर दर्ज की गई। शिकायतकर्ता महिला पहलवान ने बृजभूषण सिंह पर यौन शोषण का आरोप लगाते हुए कहा था कि जब उसके साथ यौन शोषण हुआ था, तब वह नाबालिग थी। महिला पहलवान की शिकायत पर बृजभूषण सिंह के खिलाफ यौन शोषण और पॉक्सो के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।