अयोध्या. उत्तर प्रदेश के अयोध्या में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां स्पीड ब्रेकर से उछलकर दो बाइक सवार युवक नीचे गिर पड़े। साथ ही बाइक उनकी पोटली भी गिर गई। लोग उन्हें उठाने पहुंचे, लेकिन जैसे ही पॉलिथीन(पोटली) पर नजर पड़ी, तो उनके होश उड़ गए। उसमें लाश थी। इससे पहले कि लोग युवकों को पकड़ते, वे बाइक और पोटली वहीं छोड़कर भाग गए।