लखनऊ. उत्तर प्रदेश में लखनऊ पुलिस हेडक्वार्टर और विधानसभा में 14 सितंबर तड़के अचानक NSG और ATS के कंमोडोज के धड़ाधड़ घुसने से सनसनी फैल गई। कमांडोज एक-दूसरे को कवर करते हुए आतंकियों को मार गिरने की पोजिशन लेने लगे। दरअसल, यह एक संयुक्त मॉक ड्रिल ऑपरेशन गांडीव-5 थी।