बरेली. उत्तर प्रदेश के बरेली की इकरा बी और आकाश की प्रेम कहानी यूपी में चर्चा का विषय बनी हुई है। इकरा के पिता ने आकाश पर पॉक्सो एक्ट लगवाकर उसे 4 महीने जेल में तक कैद रखवाया, लेकिन जब वो जमानत पर बाहर आया, तो इकरा ने प्यार का साथ दिया और आश्रम में उसके हाथ से अपनी मांग में सिंदूर भरवाया। यही नहीं अब इकरा ने अपना नाम बदलकर प्रीति रख लिया है।