Janmashtami 2023: हाथी-घोड़ा-पालकी, जै कन्हैया लाल की, CM योगी ने कान्हा बने बच्चों के संग ली Selfie

देशभर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर रातभर कार्यक्रम चलते रहे। जगह-जगह मटकी फोड़, दही हांडी और कान्हा ड्रेस ईवेंट हुए। यूपी के CM योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर में जन्माष्टमी मनाई। इस बीच कान्हा बने बच्चों के साथ उन्होंने फोटो भी खिंचवाए।

Amitabh Budholiya | Published : Sep 8, 2023 2:55 AM IST / Updated: Sep 08 2023, 08:28 AM IST
16

गोरखपुर. देशभर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर रातभर कार्यक्रम चलते रहे। जगह-जगह मटकी फोड़, दही हांडी और कान्हा ड्रेस ईवेंट हुए। कुछ शहरों में 6 सितंबर की रात 12 बजे से जश्न शुरू हुआ था। वहीं, मथुरा में कृष्ण के जन्मस्थल, वृंदावन में बांके बिहारी, द्वारका में द्वारकाधीश सहित कुछ बड़े कृष्ण मंदिरों में 7 सितंबर को जन्माष्टमी मनाई गई। यूपी के CM योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर में जन्माष्टमी मनाई। इस बीच कान्हा बने बच्चों के साथ उन्होंने फोटो भी खिंचवाए।

26

जन्माष्टमी पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ गोरखपुर पहुंचे। वे मंगल धुन और पूजा-पाठ के बीच गोरक्षपीठाधीश्वर कान्हा को गोद में लेकर गर्भगृह तक आए।

36

योगी के साथ जन्माष्टमी मनाने सांसद रवि किशन के अलावा लोक गायक राकेश श्रीवास्तव भी मौजूद थे। योगी ने कान्हा बने बच्चों को गिफ्ट भी दीं।

46

गोरखनाथ मंदिर में भजन-कीर्तन के बीच श्रीकृष्ण रूप सज्जा प्रतियोगिता आयोजित की गई थी। इस मौके पर योगी ने बच्चों को अपने हाथ से लड्डू खिलाए।

56

CM योगी ने जन्माष्टमी पर ट्वीट किया-कृष्णाय वासुदेवाय देवकीनन्दनाय च। नन्दगोपकुमाराय गोविन्दाय नमो नम:।

यह भी पढ़ें-अचानक से 'भारत' में PM मोदी से भी अधिक पॉपुलर कैसे हो गए योगी?

66

CM योगी ने 7 सितंबर को जन्माष्टमी पर ट्वीट करते हुए लिखा-श्रीकृष्ण जन्माष्टमी' के पावन अवसर पर आज गोरखनाथ मंदिर में योगेश्वर भगवान श्रीकृष्ण की विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर अखिल विश्व के कल्याण की प्रार्थना की। उनकी कृपा हम सभी पर बनी रहे। जय श्रीकृष्ण!

यह भी पढ़ें-Janmashtami 2023: केरल में श्रीकृष्ण की वेशभूषा में व्हीलचेयर पर आए मुस्लिम लड़के ने जीता दिल

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos