लखनऊ. केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर के ठाकुरगंज के बेकरिया गांव स्थित घर में BJP कार्यकर्ता विनय श्रीवास्तव की हत्या का चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। विनय मंत्री के बेटे विकास का दोस्त था। 1 सितंबर की दरमियानी रात विकास की लाइसेंसी पिस्टल से उसके सिर में गोली मारी गई थी। पुलिस की इन्वेस्टिगेशन में सामने आया है कि विनय और उसके तीन दोस्तों शमीम, अंकित और अजय ने रात को पार्टी की थी। इसी बीच जुआ खेलते हुए विनय का झगड़ा हो गया। इस पर तीनों ने उसकी हत्या कर दी।