लखनऊ. पब-बार को लेकर सरकार के सख्त कायदे-कानून हैं, लेकिन लखनऊ के पब-बार में ऐसा कुछ नजर नहीं आया। एक मीडिया हाउस की पड़ताल में पब-बार में नाबालिग लड़के-लड़कियां भी शराब के नशे में झूमते मिले। जबकि आबकारी नियमों में 21 साल से नीचे के लोग शराब नहीं पी सकते हैं।