यूपी की जेलों में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का लाइव प्रसारण होगा। वहीं जेलों के अंदर दीपोत्सव भी होगा। ताकि कैदी भी इस प्रोग्राम को लाइव देख सकें। यूपी के जेल मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने सभी जेलर को आदेश दे दिए हैं।
अयोध्या, 22 जनवरी को वो ऐतिहासिक दिन है जिसका लोग सैंकड़ों सालों से इंतजार कर रहे थे। क्योंकि रामनगरी अयोध्या में इस दिन करोड़ों को आराध्य भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा होगी। इस पल को पूरी दुनिया देखेगी। इसी बीच उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने एक बड़ी पहल की है। यूपी की जेलों में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का लाइव प्रसारण होगा। वहीं जेलों के अंदर दीपोत्सव भी होगा। ताकि कैदी भी इस प्रोग्राम को लाइव देख सकें वो इसके हिस्सा बनें।
जेलों में होगा राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का लाइव प्रसारण
दरअसल, यूपी के जेल मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने प्रदेश के बड़े जेलों का दौरा किया और इन जेलों में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का लाइव प्रसारण कराने के अधिकारियों के निर्देश दिए हैं। इतना ही नहीं जेलों में बंद कैदियों को पुलिस हनुमान चालीसा व सुंदरकांड की पुस्तक बांटेगी। ताकि कैदी भी इस दिन भगवान का भजन कर सकें। वहीं जेलों में भक्तिमय माहौल बनाने के लिए सभी जेलों के अंदर दीपोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
रामलला प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर जेल से रिहा हुए कैदी
बता दें कि बीते दिनों यूपी के जेल मंत्री धर्मवीर प्रजापति अलीगढ़ जिला कारागार का निरीक्षण करने पहुंचे। इस दौरान मंत्री ने जेल में सजा काट रहे 10 बंदियों को रिहा करने के आदेश दिए। उन कैदियों को रिहा किया गया है जो जुर्माने की रकम अदा ना कर पाने के कारण से यहां सालों से बंद थे। मंत्री ने कहा 22 जनवरी का दिन देश ही नहीं दुनिया के लिए बहुत बड़ा दिन है। इस भगवान राम अयोध्या नगरी में पधारेंगे।