कौशांबी में बुल्डोजर लेकर घर गिराने पहुंचा प्रशासन तो रेल पटरी पर लेट गए दो भाई, जानें फिर क्या हुआ

उत्तर प्रदेश के कौशांबी में जमीन अधिग्रहण का मुआवजा देने के बाद भी कब्जा नहीं छोड़ने पर प्रशासन ने अतिक्रमण किए घरों पर बुल्डोजर चलाने शुरू कर दिए गए। इस दौरान एक घर पर जब प्रशासन बुलडोजर लेकर पहुंचा तो दो भाई रेल पटरी पर लेट गए। जानें फिर क्या हुआ

कौशांबी। उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में एक अजोबोगरीब मामला सामने आया। यहां जमीन अधिग्रहण के मामले में कई परिवारों के घरों पर प्रशासन की ओर से बुल्डोजर चलाए गए और अधिग्रहीत जमीन खाली कराई गई। इस दौरान प्रशासन की ओर से टीम जैसे ही एक घर पर बुलडोजर की कार्रवाई के लिए पहुंची तो दो भाई जिद पर अड़ गए। प्रशासन ने चेतावनी दो दोनों सामने से गई रेल पटरी पर जाकर लेट गए।

रेल ओवर ब्रिज के निर्माण के लिए हो रहा अधिग्रहण
सिराथू के सुजातपुर में लोगों के आने जाने की सुविधा को देखते हुए एक रेल ओवरब्रिज का निर्माण किया जा रहा है। 2021 से ही यह निर्माण कार्य चल रहा है। ऐसे में जमीन अधिग्रहण भी किया जा रहा है। जमीन अधिग्रहण का मुआवजा और नोटिस भी सभी परिवारों को दिया जा चुका है। इसके बाद भी अभी लोग अतिक्रमण किए हुए हैं। 

Latest Videos

पढ़ें Prayagraj: लारेब हाशमी के घर पर चल सकता है बुलडोजर, बड़े एक्शन की तैयारी में योगी सरकार- Watch Video

प्रशासन ने कई घरों पर चलाए बुल्डोजर
सुजातपुर में बन रहे आरोबी के चलते कई घरों पर प्रशासन की ओर से बुल़डोजर के जरिए घरों को गिराने की कार्रवाई की जा रही है। इस दौरान सुजातपुर बम्हरौली पहुंचकर कई घरों पर बुलडोजर चलाने की कार्रवाई शुरू की गई। कई घर गिरा भी दिए गए। 

रेल की पटरी पर लेट गए दो भाई
प्रशासन का बुलडोजर जब अमर सिंह और चंद्रशेखर के घर की ओर मुड़ा तो दोनों भाई विरोध करने लगे। दोनों भाइयों का कहना था कि उन्हें कुछ दिन का वक्त और दिया जाए वह घर अपने हिसाब से तोड़ लेंगे। प्रशासन ने उन्हें चेतावनी दी तो दोनों भाई रेल पटरी पर जाकर लेट गए तो अफसर भी सकते में आ गए।

चेतावनी देकर लौटा दस्ता
प्रशासन ने दोनों भाइयों को समझाने का प्रय़ास किया लेकिन वह जिद पर अड़ गए। इस पर हालात को संभालने के लिए प्रशासनिक अफसरों ने दोनों भाइयों को सरकार की ओर से अधिग्रहीत भाग को जल्द खाली करने की चेतावनी दी और वापस लौट गए।

Share this article
click me!

Latest Videos

बदल गया दिल्ली के सराय काले खां चौक का नाम, जानें क्या है नया नाम? । Birsa Munda Chowk
Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui