वाराणसी में 1.84 करोड़ रुपये की फॉरेन करेंसी के साथ पकड़ा गया युवक, लखनऊ जाने की फिराक में था

फॉरेन करेंसी एक्सचेंज कंपनी में काम करने वाले एक युवक को पुलिस ने वाराणसी से अरेस्ट कर लिया है। आरोपी युवक विदेशी मुद्रा लेकर लखनऊ जाने की फिराक में था। आरोपी से पूछताछ की जा रही है। 

वाराणसी। देश में कई सारी फॉरेन करेंसी एक्सचेंज कंपनियां हैं जहां विदेशी मुद्राओं को भारतीय रुपये में बदला जाता है। लेकिन वाराणसी स्टेशन पर घूम रहे एक युवक को बुधवार रात जीआरपी पुलिस ने एक युवक को शक होने पर पकड़ा तो उनके होश उड़ गए। युवक के पास बैग से कई देशों की विदेशी मुद्राएं बरामद हुई हैं। युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

वाराणसी के कैंट स्टेशन पर रूटीन चेकिंग के दौरान जीआरपी को एक युवक पर शक हुआ तो उसके बैग की तलाशी ली गई। रेलवे पुलिस ने जब उसका बैग खोला तो पुलिस टीम के होश उड़ गए। बैग में 1.84 करोड़ विदेशी मुद्राएं थीं। पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया है। युवक के बैग से वियतनाम, थाई, जापान और चाइनीज करेंसी बरामद हुई हैं।

Latest Videos

पढ़ें जयपुर एयरपोर्ट पर कस्टम ने पकड़ा सोने का हलवा, कीमत तीन करोड़, दुबई से ला रहे थे स्मगलर

ईडी और एटीएस भी पहुंची
युवक के बैग से विदेशी मुद्राएं मिलने की सूचना पर ईडी और एटीएस भी अलर्ट हो गई। जीआरपी थाने पहुंची ईडी और एटीएस ने फॉरेन करेंसी के बारे में युवक से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई शुरू की।

लखनऊ ले जा रहा था फॉरेन करेंसी
जीआरपी के अधिकारी ने बताया कि आरोपी युवक पैसों को लेकर लखनऊ जा रहा था। आरोपी युवक संदीप कुमार यूपी के बलरामपुर स्थित मथुरा बाजार का रहने वाला है। वह बिहार के गया स्थित एक फॉरेन करेंसी एक्सचेंज एजेंसी में काम करता है। युवक ने बताया कि उसे पैसे लेकर लखनऊ जाने को कहा गया था।

दस लाख तक विदेशी मुद्रा ही बदलने का अधिकार
फॉरेन करेंसी एक्सेंज कंपनी को भी अधिक से अधिक दस लाख रुपए तक ही फॉरेन करेंसी बदलने का अधिकार है। इससे अधिक पैसे मिलने पर मामला गंभीर माना जाता है। फिलहाल ईडी और एटीएस आऱोपी युवक से पूछताछ कर रही है। पुलिस की एक टीम को गया स्थित फॉरेन करेंसी एक्सचेंज एजेंसी से भी पूछताछ के लिए भेजा गया है।

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE🔴: केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा प्रेस वार्ता
Pushpa 2 Reel Vs Real: अल्लू अर्जुन से फिर पूछताछ, क्या चाहती है सरकार? । Allu Arjun
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?